भाजपा में टिकट का एक और दावेदार आया सामने, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह ने की घोषणा

POLIITICS

सूरतगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के लिए दावेदारी जता रहे भाजपा नेताओं में आज एक और नाम जुड़ गया। पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज दीपावली स्नेह मिलन के बहाने अपनी दावेदारी पेश की। सनसिटी रिसोर्ट में आयोजित समारोह में पूर्व पार्षद राठौड़ ने मंच से भाजपा की टिकट के लिए प्रयास करने की घोषणा की। दीपावली स्नेह मिलन के बहाने राठौड़ ने सनसिटी रिसोर्ट में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ इकट्ठा की। इस भीड़ में राठौड़ के समर्थकों के साथ भाजपा के कई युवा नेता भी शामिल थे। मंच से वक्ताओं ने राठौड़ और उनके परिवार के लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने चुनाव में खड़े होने पर राठौड़ की तन मन धन से मदद करने की बात कही।

पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह युवा के तौर पर जता रहे दावेदारी

स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित समर्थक व कार्यकर्ता

युवा सुरेंद्र सिंह की हालांकि पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं रही है। लेकिन उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही कर दी थी। जयपुर में पढ़ाई के दौरान उन्होंने भवानी निकेतन कॉलेज से छात्र संघ चुनाव लड़ा। बाद में 2014 में उन्होंने वार्ड नंबर 4 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विजय हासिल की। 2019 में वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने पर सुरेंद्र सिंह की मां श्रीमति मोहन कंवर ने भाजपा की टिकट पर एक बार फिर जीत हासिल की। यह जीत सुरेंद्र सिंह और उनके परिवार के वार्ड वासियों के बीच अच्छी छवि के चलते मिली। प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई जोधपुर निवासी जितेंद्र सिंह भाजपा के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह चौहान के खास कार्यकर्ताओं में शामिल बताए जाते हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि टिकट की दावेदारी पेश करने के पीछे भाजपा के दिग्गज नेता का आश्वासन है।

समारोह में भाजपा के युवा नेताओं की उपस्थिति से मिल रहे नए संकेत

स्नेह मिलन के कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े कई युवा नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। भाजपा के संगठन से जुड़े इन नेताओं में से कुछ ने खुलकर और कुछ ने अप्रत्यक्ष रूप से सुरेंद्र सिंह को समर्थन देने की बात कही। युवा नेताओं की उपस्थिति से यह तो संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी के अधिकांश युवा नेता वर्तमान और पूर्व सिरमौर नेताओं और संगठन पदाधिकारियों से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। ऐसे में युवा कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी किसी नए चेहरे पर दाव लगाएं।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के युवा नेता प्रेम सिंह राठौड़, विनोद सारस्वत, पवन ओझा, संजय सोढा, अजय सिसोदिया,जगदीश मेघवाल पार्सद ,राजगिरी पार्सद,सत्य नारायण छीपा , अमित कपूर एडवोकेट,किशन स्वामी, दीपू बवेजा, प्रेमसिंह राठौड़ ,दीपू चोहान, प्रहलाद सिंह राठौड़ अध्यक्ष राजपुत संस्था, जयलाल भादू, लड्डू मुद्गल,राजेश शर्मा, आत्माराम बिश्नोई, पवन स्वामी, जयवीर सिंह राठौड़,फतेह सिंह राठौड़, सुरेन्द्र स्वामी करडु , सुभाष चोहान, विकास दीप गाबा, अनिल भार्गव, गोरव बलाना, मोहन जी, अशोक गोयल, अनिल भार्गव विकास शेखावत ,मंयक वशिष्ठ, सुरेश मिश्रा, कुलदीप बिश्नोई, विरेंदर शेखावत (पूर्व सरपंच) सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.