2 घंटे तक ठप्प रहा सिस्टम

सुजानगढ़। शहर में मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन की पटरियों के ऊपर इलेक्ट्रिक लाईन पर बिजली गिरने से सिस्टम ठप्प हो गया। स्टेशन पर दुकान चलाने वाले घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनिल मोदी ने बताया कि बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिरी। जिससे स्टेशन पर मौजूद लोग घबरा गए। बिजली गिरने से स्टेशन की पूरी लाइट एक साथ बंद हो गई। वहां लगी घड़ी भी बंद हो गई। सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि धमाके के साथ बिजली गिरने के कारण दो घंटे के लिए सिस्टम बंद हो गया। तकनीकी कर्मचारी ने बताया कि बिजली गिरने से इन्वर्टर सिस्टम भी खराब हो गया। जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। उसमें तकनीकी फाल्ट है।