
सूरतगढ़ । कोविड-19 के वैश्विक संकट का प्रभाव इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम पर भी देखा गया । 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बगैर किसी तामझाम के राष्ट्रीय उत्थान रामलीला क्लब के मंच पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार मीणा ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाजल मील, चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा, एसडीएम मनोज मीणा और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मिलख राज चुघ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत भी की गई। अभियान के तहत नशा मुक्ति पोस्टर जारी करते हुए एसडीएम मनोज मीना ने उपस्थित लोगों को नशा नही करने की शपथ दिलाई ।
मास्क पहनना भूले एडीएम , कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही कोरोना से लड़ाई के मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील देश के लोगों से की हो । परंतु सूरतगढ़ में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में खुद प्रशासन ही इस अपील के प्रति गंभीर नहीं दिखा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुर्सियां लगाने में 2 गज की दूरी के नियम की अनदेखी की गई। मंच पर विराजमान सभी अतिथि बिल्कुल नजदीक कुर्सियां लगाकर बैठे रहे। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान एडीएम अशोक मीणा बगैर मास्क लगाए नजर आए। एडीएम अशोक मीणा द्वारा मास्क नहीं पहनना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। खास बात ये है कि कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका द्वारा उपस्थित लोगों को मास्क का वितरण किया जा रहा था। लेकिन उसी दौरान प्रशासन के शीर्ष पर बैठे एडीएम साहब पूरे प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की औपचारिकताएं बिना मास्क लगाए ही पूरी करते रहे। यही नही मुख्य बाजारों में अज्ञानता या भूलवश मास्क नही लगाने पर आम लोगों से जुर्माना वसूलने वाले ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी और कई कर्मचारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे, पर एडीएम साहब पर जुर्माना कौन लगाए ? इसलिए ट्रैफिक प्रभारी ने भी शायद आंखें मूंद ली होगी । बहरहाल अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर सख्त दिखने वाले एडीएम साहब खुद कैसे इतने लापरवाह हो सकते हैं ? क्या मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के नियम खुद एडीएम पर लागू नहीं होते ? वह भी तब जब सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं होने पर एडीएम साहब ने उत्तेजित होकर जनप्रतिनिधियों को लताड़ने और कुछ आम लोगों को अंदर करवाने से भी गुरेज नही किया हो। कुल मिलाकर एडीएम अशोक मीणा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनना यह साबित करने के लिए काफी है कि प्रशासन मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर कितना गंभीर है ? -राजेन्द्र पटावरी
नोट- अगर आपको खबर पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। इसके साथ ही खबर का लिंक अपने व्हाट्सएप ग्रूप और फेसबुक पेज पर शेयर करें।