जयपुर (22 nov)। जयपुर के एक निजी कॉलेज में स्थित कैंटीन में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच झड़प हो गई। झड़प के बीच हुई चाकू बाजी में चार जूनियर छात्र घायल हो गए। घटना गांधीनगर थाना इलाके के सुबोध कॉलेज स्थित कैंटीन की है। घटना के बाद घायल छात्र अतुल चौधरी ने गांधी नगर थाने में आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि बीए सेकंड ईयर के छात्र कॉलेज कैंटीन में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान एमएससी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र मौके पर आ गए। बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पार्टी करने के लिए सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से रुपयों की डिमांड की। जब रुपए नहीं दिए तो सीनियर छात्रों ने लाठी-डंडे सरिए से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट के दौरान चाकू भी चला दिया… जिसमें 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सेकंड ईयर के छात्र अतुल चौधरी के शिकायत पर आर्यन विजय, तनवेंद्र पाठक, बादल चौधरी समेत अन्य के खिलाफ गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।