राहुल लेघा का शक्ति प्रदर्शन कल, 25 हज़ार की भीड़ का दावा, विरोधियों की उड़ी नींद  

POLIITICS

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

सूरतगढ़। सूरतगढ़ विधानसभा से टिकट को लेकर चल रहे चुनावी घमासान में शक्ति प्रदर्शनों का दौर जारी है। परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी जताई। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी फिर भी भीड़ का आंकड़ा ढाई हजार की संख्या में सिमट कर रह गया। ऐसे में भाजपा के युवा नेता इंजीनियर राहुल लेघा ने 11 सितंबर यानी कि कल होने वाले सैनिक सम्मान समारोह में 25 हज़ार की भीड़ जुटाने का दावा किया है। लेघा के इस दावे के बाद से उनके प्रतिद्वंदी भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है ।

सूरतगढ़ के इतिहास की सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा

निजी होटल में प्रेस वार्ता करते इंजीनियर राहुल लेघा

कार्यक्रम में 25000 लोगों की भीड़ जुटाने का दावा इस मायने में भी बेहद बड़ा है कि शहर के इतिहास में आज तक इतनी भीड़ वाला आयोजन अभी तक नहीं हुआ है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  कांग्रेस अध्यक्षा रही सोनिया गांधी की सूरतगढ़ में हुई जनसभाऐं भी 25000 की भीड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई है। इसके अलावा पूर्व में चुनावों में विधायक रामप्रताप कासनिया, राजेंद्र भादू और डूंगरराम गेदर जैसे दिग्गज नेताओं की रैलिया भी 10000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। ऐसे में 25000 से ज्यादा की भीड़ का लेघा का दावा विरोधियों के आराम में खलल का सबब बन गया है। यही वजह है कि उनके प्रतिद्वंन्दी भी सोमवार को आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह का इंतज़ार कर रहे है।

प्रचार को लेकर झोंकी ताकत, पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा  

भाजपा नेता इंजीनियर राहुल लेघा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं और जिस तरह से कार्यक्रम के प्रचार के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है उसकों देखते हुए विरोधियों की धड़कनें तेज हो चुकी है। इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए लेघा अंग्रेजी कहावत ‘नो स्टोन अनटर्न्ड’ की तर्ज़ पर काम कर रहे हैं। समारोह के प्रचार की अनूठी शुरुआत शहर की पुरानी धानमंडी में एयर बैलून लगाकर की। इसके बाद खुद राहुल लेघा और सैनिक सम्मान समारोह चर्चा में आ गया। कहा जा रहा है कि शहर के हाउसिंग बोर्ड, मानकसर गांव के अलावा और भी कई स्थानों पर इस तरह के बैलून प्रचार के लिए लगाए गए।

हजारों रुपए की कीमत वाले इस बैलून को लगाने के बाद कुछ लोगों नें बैलून से ध्यान भटकने का आरोप भी लगाया। लेकिन तब तक बैलून अपना काम कर चुका था। बैलून के अलावा लेघा द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में सैकड़ों ऑटो रिक्शा/ टेम्पो पर बैनर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। इन सबके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम के प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग और होर्डिंग पोस्टर का सहारा लिया जा रहा है। लेघा द्वारा किए जा रहे धुआंधार प्रचार का नतीजा यह है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की निगाह सैनिक सम्मान समारोह पर है।

कार्यक्रम की सफलता तय करेगी राहुल का भविष्य

वैसे तो भाजपा के टिकट के दावेदारों में राहुल लेघा सबसे युवा दावेदार हैं। ऐसे में राजनीति में पांव जमाने के लिए उनके पास लंबा वक्त है। फिर भी अपने परिवार की राजनीतिक विरासत और दिग्गज कांग्रेसी नेता साहब राम पूनिया को पंचायत चुनावों में धूल चटा कर लेघा ने अपने राजनीतिक भविष्य की झलक दिखला दी हैं। जिस तरह से राहुल लेघा अपने लिए नये-नये टास्क तय कर रहे हैं उससे साफ है कि वे बेहद जल्दी में है। यहीं वजह है कि युवा नेता ने राजनीति में प्रवेश के साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट का दावा ठोक दिया है और अब सम्मान समारोह में 25,000 से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा कर विरोधियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

                                 बहरहाल इंजीनियर राहुल लेघा का दावा भले ही कुछ भी हो अगर लेघा इस कार्यक्रम में 10000 की भीड़ जुटाने में भी कामयाब रहते हैं तो यकीन मानिये यह समारोह लेघा के रूप में राजनीति के नये सितारे के उदय और कई सितारों की राजनीति अस्त करने वाला साबित होगा। कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ उनके भाजपा की टिकट के दावे को पुख्ता कर देगी जिसकी अनदेखी करना भाजपा आलाकमान के लिए आसान नहीं होगा। बहरहाल देखना होगा कि लेघा अपने दावों को हकीकत का अमलीजामा पहनाकर खुद को साबित करेंगे या उनके दावे फुस्स साबित होते है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कार्यक्रम की जानकारी

शनिवार को शहर के हॉट एंड फास्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में राहुल लेघा ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ सांझा की। लेघा ने बताया कि कार्यक्रम में 170 पूर्व सैनिकों और सेवा में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं या परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। लेघा के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मान समारोह के बाद पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर का कार्यक्रम रहेगा। सैनिक सम्मान समारोह को शक्ति प्रदर्शन बताने के मीडिया के सवाल पर लेघा ने सम्मान समारोह को शक्ति प्रदर्शन बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि देश इस समय आज आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के चलते यह सम्मान समारोह किया जा रहा है  

              प्रेस वार्ता के दौरान राहुल लेघा के चाचा और नगरपालिका के अध्यक्ष राजेंद्र लेगा और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.