मिट्टी के दिये जलाने के लिए किया प्रेरित,श्रीयादे चौक पर जलाये 1100 मिट्टी के दिये

EVENTS HOME

मिशन माटी के दीप” के तहत प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का आयोजन

सूरतगढ़। शहरों में दीपावली पर माटी के दीये जलाने के लिए प्रेरित करने के लिये श्रीयादे माता चौक पर मिट्टी के दिये जलाये। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन व कुम्हार समाज समिति के सयुंक्त तत्वाधान में “मिशन माटी के दीप” के तहत दीपवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “मिशन माटी के दीप ” तहत श्रीयादे माता चौक पर 1100 दीपक जलाकर दीप चौदस का पर्व मनाया गया। साथ ही लोगो को मिट्टी के दिये जलाने के प्रेरित भी किया गया है।

हम भूलते जा रहे है अपनी कला और संस्कृति को: कलवासिया

बीपीएचओ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश जलंधरा व तहसील अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया ने बताया की आधुनिक जिंदगी में निरंतर परिवर्तन हो रहा है यही वजह है कि हम अपनी कला, संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। अपनी संस्कृति और विरासत की उपेक्षा करना एक तरह की आधुनिकता बन गई है। आधुनिकता का असर दीपावली जैसे पर्वो पर भी पड़ा है। मिट्टी के दीयों की जगह बिजली के बल्बों और मोमबत्तियों और चायना से निर्मित अन्य वस्तुओं ने ली है। इसलिए हमें मिट्टी के दिये जलाने चाहिए ताकि हमारी संस्कृति बची रहे

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पार्षद जसराम टाक,पार्षद सुरेन्द्र टाक,ओम प्रकाश गेदर,अनिल रोकणा,बालूराम जालप,सतनाम वर्मा,दिनेश सारस्वा ,राम नारायण जालप,विनोद जलंधरा,सुरेंद्र घोड़ेला,शेलेन्द्र ढूँढड़ा,पोखर राम सिंगाटिया,गुरदीप नोखवाल,जितेन्द्र भोभरिया ,हेमंत भोभरिया,राम कुमार टाक, राम सिंह सेवटा,चक्षित सारस्वा आदि समाज बंधू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.