
सूरतगढ़। कोरोना काल में शहर के एक मात्र मैत्री ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है। जिसके चलते आने वाले दिनों में जरूरतमंद रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले शहर के मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सार्थक पहल करते हुए सात दिवसीय रक्तदान शिविर शुरू किया है।


रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर शुरू किया गया यह रक्तदान शिविर 1 मई तक चलेगा। रक्तदान सप्ताह के दौरान मैत्री ब्लड बैंक में रोजाना सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कोई भी इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकेगा। इस कैम्प के पहले दिन मंच के पूर्व प्रान्तीय रक्तदान संयोजक (राजस्थान) व शाखा के पूर्व अध्यक्ष भरत ऋषि रांका, शाखा सचिव अंकित कुक्कड़, शाखा रक्तदान संयोजक गोपाल कोठारी सहित 5 जनो ने रक्तदान किया। इस कार्य में अध्यक्ष महेंद्र बैद व कोषाध्यक्ष अंजनी चौधरी सहित ब्लड बैंक के सुनील योगी व विजेंद्र सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर मंच की ओर से शहर के सभी रक्तदाता से शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील की है। जिससे कि कोविड-19 की इन विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को मैत्री ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराया जा सके।