स्कूल की खुशी तनेजा बनी जिला टॉपर
खुशी 98.6 प्रतिशत अंक पाकर बनी टॉपर

सूरतगढ़ । सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के बुधवार को घोषित नतीजों के बाद कस्बे के ब्लॉसम एकेडमी स्कूल ने एक बार फिर अपने बेहतर प्रदर्शन से शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। गत वर्षो की तरह इस बार भी स्कूल का परीक्षा परिणाम दूसरे स्कूलों के मुकाबले बेहतर रहा है। ब्लॉसम एकेडमी के निदेशक सूचित कोठारी के अनुसार स्कूल की खुशी तनेजा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 97% अंकों के साथ अबीर सामंता ने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 90% से भी अधिक अंक हासिल करने में सफलता पाई है। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100% अंक हासिल कर अनोखा कीर्तिमान बनाया है। विद्यार्थियों की इस सफलता से विद्यालय में खुशी की लहर है। स्कूल के विद्यार्थी इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन व टीचर्स को इसका श्रेय देते हैं ।
सुनियोजित तैयारी और मेहनत से मिली सफलता – अनिल चुघ
ब्लॉसम एकेडमी के निदेशक अनिल चुघ के अनुसार बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम टीम वर्क का नतीजा है । उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रत्येक स्टूडेंट पर कड़ी मेहनत की जाती है। साथ ही स्कूल में रटाने की वजाय सिखाने पर जोर दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल द्वारा विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है वही रिवीजन और टेस्ट पर विशेष जोर दिया जाता है। जिससे कि छात्र परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
स्टाफ की मेहनत का नतीजा है परीक्षा परिणाम- प्रधानाचार्य
संस्था की प्रधानाचार्य नीलू चुघ ने CBSE बोर्ड में बेहतर नतीजों के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ को भी बधाई दी । उन्होंने कहा कि विद्यालय के स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर दिन रात मेहनत की जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल के विद्यार्थियों ने यह सफलता अर्जित की। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी ।
– राजेन्द्र जैन