







सूरतगढ़। शहर के वार्ड नंबर 35 में बीती रात तड़के करीब 3 बजे पटाखों की चिंगारी से टीन शेड में लगी आग में लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आगजनी की इस घटना में 3 टू व्हीलर, 3 साइकिल के अलावा 3 सीलिंग फैन, एक खाली सिलेंडर, लोहे की टीन और कपडे इत्यादि नष्ट हो गए। जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त बीएसएनएल कार्मिक धर्मसिंह के घर से सुबह करीब 4 बजे आग की लपटें और धुआं देख आस-पड़ोस के लोगों ने परिवार के लोगों को जगाया और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि इस बीच आरसीपी कॉलोनी में स्थित इस मकान से महज कुछ ही दूरी पर दमकल कार्यालय में भी घटना की सूचना दी गई मगर दमकल आने तक शेड के नीचे रखा सामान जल चुका था और लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पा लिया।
3 बाइक सहित ये घरेलू सामान जला








कार्मिक धर्मसिंह के अनुसार आगजनी की इस घटना में 3 टू व्हीलर, 3 साइकिल के अलावा 3 सीलिंग फैन, एक खाली सिलेंडर, लोहे की टीन और कपडे इत्यादि नष्ट हो गए।
Good