नागपाल और घिन्टाला का शक्ति प्रदर्शन,स्वागत कार्यक्रम में उमड़े हज़ारों समर्थक

POLIITICS

सूरतगढ़। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दूसरे दिन पूर्व विधायक किसान नेता नरेंद्र घिन्टाला के शक्ति प्रदर्शन के नाम रहा। परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ के अमरपुरा पहुंचने पर दोनों नेताओं ने अपने हज़ारों समर्थकों की मौजूदगी में वरिष्ठ पार्टी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। बाद में पूर्व विधायक नागपाल व घिंटाला ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद निहालचंद,यात्रा प्रभारी सीआर चौधरी, जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मान का विशाल फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के निरंकुश शासन में जनता का शोषण हो रहा है। अपराधियों और भू माफिया को पूरा संरक्षण मिलने की वजह से सड़क से लेकर घर तक कोई भी सुरक्षित नहीं है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक, भ्रष्टाचार,अत्याचार को समाप्त करने के लिए राजस्थान में भाजपा को जीताकर डबल इंजन सरकार बनाने का संकल्प दिलाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। राठौड़ ने कहा कि लोगों का भारी उत्साह देखकर कांग्रेस की सरकार की विदाई तय हो गई है। सांसद निहालचंद ने इलाके में पानी बिजली की समस्याओं पर विचार रखें।

समाज के सभी वर्गों के गणमान्य लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

पूर्व विधायक नागपाल किसान नेता घिन्टाला द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में राजनीति, समाजसेवा और व्यापारी वर्ग से जुड़े व्यक्तियों के अलावा सभी समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। परिवर्तन यात्रा के दौरान दूसरे नेताओं द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रमों से इतर इस कार्यक्रम में सूरतगढ़ शहर के लोगों की बड़ी संख्या में मौजूद रही।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जानू, विधायक रामप्रताप कासनिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, माहेश्वरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, अरोड़वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया, विश्व हिंदू परिषद के एडवोकेट संजय सोढा, बार संघ न्यायिक अध्यक्ष अनिल भार्गव, पूर्व प्रधान बिरमा देवी नायक, कृष्ण कुमार छिंपा, राजियासर मंडल अध्यक्ष पैपसिह राठौड़, अशोक गोयल, बदरू राम जोशी, कालूराम कड़ेला, यात्रा कार्यक्रम के संयोजक पवन ओझा, किसान नेता विनोद घिंटाला, पूर्व पार्षद सत्यनारायण छिपा, पार्षद राजीव चौहान, हरिप्रसाद शर्मा, संतोष गिरी, विविध संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद सारस्वत, नगरमंडल उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह राठौड़, एडवोकेट पूनम शर्मा, कई सरपंच और पूर्व सरपंचों सहित काफी संख्या में विधानसभा के प्रतिष्ठित लोग व समर्थक मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.