मारवाड़ी युवा मंच (कॉटन सिटी) की अनूठी पहल

सूरतगढ़। मारवाड़ी युवा मंच की कॉटन सिटी शाखा की ओर से दिव्यांगों की मदद के लिए एक अनूठा प्रकल्प शुरू किया गया है। इस प्रकल्प के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’ का उद्घाटन किया गया । क्लब के अध्यक्ष मधुसूदन सारड़ा के अनुसार कोई भी जरूरतमंद दिव्यांग ‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’ में अपनी जरूरत के सामान की पर्ची व पहचान का दस्तावेज डाल सकता है। इस पर्ची के आधार पर क्लब की ओर से उस दिव्यांग की पात्रता की जांच कर यथासंभव उसकी सहायता का प्रयास किया जाएगा। मंच के अनुसार इस प्रकल्प से दिव्यांग की पहचान सार्वजनिक किये बिना मदद की जा सकेगी।
कोच महावीर सैनी व पैरालम्पिक एथलीट देवेंद्र गहलोत ने किया उद्घाटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंच द्वारा लगाए गए ‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’ का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कोच व गुरु वशिष्ठ अवार्डी महावीर सैनी, अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट देवेंद्र गहलोत व नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पहले पंडित द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर व मंत्रोचार कर विधिवत पूजा अर्चना की गई ।
अतिथियों ने की मंच के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक कोच महावीर सैनी ने कहा कि शाखा बहुत ही बेहतर और उपयोगी कार्य कर रही है। उन्होंने शाखा को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट देवेंद्र गहलोत ने शाखा के इस कार्य को दिव्यांगों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने कहा की दिव्यांगों को समाज में एक अलग दृष्टि से देखा जाता है पर अगर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा इस तरह के प्रकल्प किए जाते हैं तो वे दिव्यांगों के लिए वरदान बन सकती है। उन्होंने इस कार्य के लिए शाखा का आभार जताया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथि डॉ विजय भादू व डॉ मनोज अग्रवाल ने भी शाखा के पूर्व में किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने बताया कि कोरोना काल में शाखा द्वारा बिना किसी भय के सेवाएं दी गई साथ ही शाखा का आभार प्रकट किया। इसके अलावा कार्यक्रम में पधारे हुए शिवनंदी शाला अध्यक्ष राजाराम गोदारा ,श्री गौशाला सचिव सत्यनारायण झंवर एवम सुंदरकांड समिति अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तिवाडी ने भी संस्था द्वारा करवाए गए निर्माण कार्य जैसे शेड , गौ ऑपरेशन थिएटर, शौचालय एवम अन्नपूर्णा रसोई के लिए शाखा का आभार जताया।
मंच ने भामाशाहों का किया सम्मान
‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’ के उद्घाटन के अवसर पर शाखा द्वारा सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया । इस क्रम में शाखा को आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाता शिक्षाविद प्रवीण भाटिया जी, युवा उद्यमी नरेंद्र कड़वासरा (अर्जुनसर), राजवीर सिहाग एवं रोशन चाहर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिक्षाविद श्री प्रवीण भाटिया जी ने भी अपने विचार रखें और लोगों को शाखा का उदाहरण देते हुए इसी प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं शाखा द्वारा प्रकल्प का शुभारंभ करने वाले मुख्य अतिथियों को श्री महावीर जी सैनी पैरा एथलीट श्री देवेंद्र गहलोत जी को सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया एवम उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के भेंट किए।
कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महेश्वरी समाज के जिलाअध्यक्ष भंवर लाल चांडक, कुम्हार समाज समिति के अध्यक्ष नत्थुराम जी कलवासिया, समाजसेवी संजय वैद, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित कुमार सिडाना, पार्षद मदन लाल बेनीवाल, भंवर लाल स्वामी, देवचंद्र दैया, पार्षद परशराम भाटिया, महावीर इंटरनेशनल वीरा की सदस्या श्रीमती नीतू बैद ,श्रीमती निशा सोमानी एवम श्री सारिका रांका ने कार्यक्रम में शिरकत की।
मंच संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार वर्मा ने किया और उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश एवं विदेश में चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी भी दी।
शाखा अध्यक्ष मधुसूदन सारडा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार सोमानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शाखा की तरफ से अध्यक्ष मधुसूदन सारडा के अलावाााा सचिव रजत राठी , पीयूष नागपाल, उपाध्यक्ष इंद्रमोहन बजाज, राकेश झंवर , दीपक कुमार मूंदड़ा,संतोष नोखवाल, दीपक बोथरा, माधव कोठारी, विनोद सैनी, विक्रम राठौड़ एवं अरुण जैन ने अपनी सेवाएं दी।