
सूरतगढ़/ठुकराना। राजपूत समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राजपूत विकास मंच की बैठक रविवार को ठुकराना गढ़ मे आयोजित की गई। संस्था सदस्य सूरजभान सिंह के अनुसार इस बैठक में राजपूत समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने समाज के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की बात कही । बैठक में राजपूत समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने कहा कि राजपूत समाज को आज समय के साथ चलने की आवश्यकता है ताकि समाज की दशा में सुधार हो सके। बैठक में मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी चर्चा हुई । वक्ताओं ने कहा कि मृत्यु भोज की परंपरा के चलते संबंधित परिवारों को पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती है और कई बार जमीन जायदाद बेचने की नौबत आ जाती हैं ऐसे में मृत्यु भोज पर रोक लगाने की जरूरत है। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं के विचारों को कलमबद्ध भी किया गया।
बैठक में समाज के प्रतिनिधियों की आगामी बैठक गाँव सांवलसर में पूर्व सरपंच विरेन्दर सिंह शेखावत के निवास पर दिनांक 18/12/2022 रविवार को 11 बजे रखने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में समाज के ये प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में संदीप सिंह राठौड (पिलीबंगा), विक्रम सिंह राठौड (चुरु), सुरेन्दर सिंह राठौड पूर्व पार्षद (सूरतगढ), विकास सिंह शेखावत सरपंच रायांवाली, बाबू सिंह राठौड, रतासर,फतेह सिंह पूर्व सरपंच फरीदसर,राजेंद्र सिंह राठौड पूर्व सरपंच ठुकराना, मनोहर सिंह पूर्व सरपंच ठुकराना, विरेन्दर सिंह शेखावत पूर्व सरपंच, धीर सिंह राठौड (ठेठार), रणवीर सिंह पंवार (कानौर), बजरंग सिंह (चाडसर), सूरज भान सिंह (ठुकराना) सहित समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।