कहा ‘शिल्प एंव माटी कला को सरंक्षित व प्रोत्साहित करने का करूँगा प्रयास’

सूरतगढ़। कांग्रेस नेता और राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के नव मनोनीत उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने शनिवार कल जयपुर में उद्योग भवन स्थित माटी कला बोर्ड कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । इससे पहले गेदर के माटी कला बोर्ड कार्यालय पहुंचने पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस. एस. शाह, उद्योग एवं कार्यकारी अधिकारी मनोज पारीक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रहलादराय कुमावत और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के मुख्यालय प्रभारी ललित तुनवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुकेश वर्मा कुमावत ,ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष छोटूराम बड़ीवाल सहित प्रबुद्घ जनों ने गेदर का पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
गेदर ने कर्मचारियों से परिचय कर समझी बोर्ड की कार्यप्रणाली
बोर्ड उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद गेदर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय व कार्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है जो जनमानस से जुड़ा हुआ है और दस्तकार जातियों के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। गेदर ने कहा कि हमें पूर्ण जिम्मेदारी व सतर्कता से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप शिल्प एवं माटी कला संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित करना है । इस अवसर पर उन्होंने विभाग से जुड़ी कार्यप्रणाली के बारे में भी जाना।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य नेताओं का जताया आभार
इससे पूर्व आज गेदर ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, नवनियुक्त जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान पर्यटन एवं विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के निवास पर जाकर उनसे भेंट की और राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड की जिम्मेदारी प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।
बाबा साहब अंबेडकर के स्मृति स्थल पर किया माल्यार्पण
पदभार ग्रहण करने के उपरांत डूंगरराम गेदर ने महात्मा ज्योतिबा फुले संविधान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण कर महापुरुषों को याद किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर राजस्थान प्रदेश से पधारे सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, पार्टी से जुड़े हुए युवा कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों का गेदर ने आभार जताया।
गेदर के साथ ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाजसेवी कालूराम लिंबा,डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, एडवोकेट इंद्राराम प्रजापत,शेरगढ़, पीसीसी प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर, पार्षद राजेश बालोदिया, प्राध्यापक चंपालाल कुमावत ,मिठ्ठन कुमावत डॉ. ललित जालवाल, अनुभव चंदेल,अजय सैनी,अनिता सैनी, कैलाश सैनी, ओमप्रकाश कुमावत गोविंद कुमावत,रामदयाल कुमावत ,श्रवण सिंघाटिया, दिनेश प्रजापति राजाखेड़ा, अजीत सिंह शेखावत , विनोद प्रजापति, शुभम् राजोरिया, पंकज सिंगोदिया, राहुल सैनी ,सावन शर्मा, अभिषेक सैनी, अंशु प्रजापत, संदीप सैनी सुरजन मीना ,विश्राम प्रजापति ,यश नोखवाल, अजय मारवाल सीकर, कुलदीप कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।