एयरफोर्स केंद्रीय विद्यालय-1 में राष्ट्रीय एकता पर्व -2022 का उद्घाटन,

EVENTS

सूरतगढ़। एयरफोर्स केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 में संकुल स्तरीय में 2 दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2022 का उद्घाटन हुआ Iकार्यक्रम में सूरतगढ़ संकुल के नौ केंद्रीय विद्यालयों के 244 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I विद्यालय के प्राचार्य भूपेश कुमार स्वामी और विशिष्ट अतिथि एयर कोमोडोर ए. राज ठाकुर वी.एम. ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया I विशिष्ट अतिथि ने ए. राज ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की इस पहल की सराहना की I केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना स्थल सूरतगढ़ के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का सत्कार किया इस

पर्व के तहत 12 प्रतीयोगिता का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम में बारह प्रतियोगिताएं जिनमें समूह गान, समूह नृत्य, स्वर वाद्य संगीत, नाटक:- एकल अभिनय, अवनद्ध वाद्ध संगीत, शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोकगीत, दृश्य कला (द्विआयामी एवं त्रिआयामी), स्थानीय खिलौने व खेल को शामिल किया गया I

प्रथम दिन समूह गान, समूह नृत्य, दृश्य कला (द्विआयामी और त्रिआयामी), नाटक:- एकल अभिनय, स्थानीय खिलौने व खेल, स्वर वाद्य संगीत व अवनद्ध वाद्ध संगीत आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।

संकुल की ये टीमे लें रही भाग

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय हनुमानगढ़,सूरतगढ़ एयरफोर्स केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 व 2,केंद्रीय विद्यालय सीमा स्थल बल अनूपगढ़, केंद्रीय विद्यालय लालगढ़ जाटान, केंद्रीय विद्यालय थर्मल शक्ति स्थल सूरतगढ़,केंद्रीय विद्यालय सूरतगढ़ छावनी,केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल रायसिंहनगर,केंद्रीय विद्यालय श्रीगंगानगर छावनी की टीमे भाग लें रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.