
सूरतगढ़। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद व भाजपा के राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई सोमवार को सूरतगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गांव मानकसर में धारणिया परिवार द्वारा दोनों नेताओं का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
सीएम के दौरे के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के अनुसार दोनों नेता सुबह करीब 12:00 बजे नई धान मंडी में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। सैनिक सम्मान समारोह समाप्त होने के बाद करीब 1:30 बजे दोनों नेता मानकसर के लिए रवाना होंगे। जहाँ पर समाजसेवी रिछपाल धारणिया और राजाराम धारणिया सहित सीएम कोऑर्डिनेटर विकास ज़्याणी द्वारा सीएम और भाजपा सांसद का सम्मान किया । इस कार्यक्रम में विधायक रामप्रताप कासनिया, भाजपा नेता राहुल लेघा,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मास्टर ओमप्रकाश कालवा सहित राजनीति और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद बिश्नोई मानकसर में ही लंच करेंगे। दोनों नेता शाम करीब 4:00 बजे तक मानकसर में रहेंगे इसके बाद सीएम धामी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।
सीएम धामी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धारणिया परिवार द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के ही रहने वाले विकास ज़्याणी पिछले लंबे समय से सीएम पुष्कर सिंह धामी से जुड़े हुए हैं। सीएम धामी के सूरतगढ़ दौरे में कोऑर्डिनेटर के रूप में उनकी भूमिका भी रही है।