
मरणोपरांत देहदान कर पेश की मिसाल,मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के काम आयेगी देह
93 वर्षीय जीवराज कोचर का आज हुआ था निधन

सूरतगढ़ (27 नवंबर )। महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ के संस्थापक सदस्य और पूर्व कोषाध्यक्ष वीर रतनलाल चोपड़ा के ससुर श्री जीवराज कोचर की मृत्यु पश्चात रविवार को उनका देहदान करवाया गया। 93 वर्षीय श्री कोचर ने अपनी देहदान का संकल्प ले रखा था। उनके नाती अमृत चोपड़ा ने महावीर इंटरनेशनल की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य संजय बैद को अपने नाना की इच्छा से अवगत कराया। तत्पश्चात संस्था ने टांटिया समूह के निदेशक डॉ विशु टांटिया से संपर्क किया। डॉ एस एस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीगंगानगर की टीम सूरतगढ़ पहुंची। परिजनों की सहमति से पार्थिव देह कॉलेज स्टाफ को सुपुर्द की गई जिसे विद्यार्थियों के रिसर्च के लिए काम में लिया जाएगा।

कोचर की अंतिम क्रिया जैन संस्कार विधि से भरत ऋषि रांका ने करवाई।इस अवसर पर उनके भतीजे राजू कोचर, पुत्री लीला देवी चोपड़ा, उर्मिला भूरा, सोनम चोपड़ा, विकास चोपड़ा आदि परिजनों सहित अशोक नागपाल, महेंद्र बैद, अनिल रांका, जय प्रकाश सावनसुखा, मनोज सेठिया, समाज बंधु व संस्था सदस्य उपस्थित थे।