
सूरतगढ़ । श्रीगंगानगर लोकपाल अनिल धानुका ने सोमवार को ग्राम पंचायत 2 एमएल व ग्राम पंचायत बनवाली की ग्राम सभा का औचक निरीक्षण किया । लोकपाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के किर्यान्वयन के सम्बंध में जानकारी सम्बंधित ग्राम सेवक व कर्मचारियों से प्राप्त की। ग्रामसभा के निरीक्षण के दौरान लोकपाल अनिल धानुका ने ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से मनरेगा योजना का ग्राम के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मिलकर योजनाबद्ध कार्य करे ताकि सभी इससे लाभान्वित हो सके। धानुका ने कहा कि मनरेगा सम्पूर्ण विश्व की एकमात्र सबसे बेहतरीन ग्रामीण रोजगार योजना है और इसके तहत विकास कार्य आयोजित किये जा रहे है जिनका लाभ आमजन को मिलना चाहिए।
सभी कर्मचारी मिले उपस्थित
दोनो ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे । ग्राम पंचायत बनवाली के निरीक्षण के दौरान सरपंच राजेंद्र कुमार, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद लिपिक जितेंद्र कुमार स्वामी सहित अन्य कर्मचारी व गरसम पंचायत 2एमएल की ग्रामसभा में ग्रामसेवक शारदा,लिपिक विक्रम ज्याणी,कनिष्ठ सहायक दर्शनलाल सहित अन्य कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे ।