पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश,पेट्रोल बम फेंका

CRIME

पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश,पेट्रोल बम फेंका

चिकित्सालय में उपचाराधीन पुजारी


राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम से हमलें का मामला सामने आया है। मामला हीरा की बस्ती क्षेत्र का है। वहीं हमलावरों की संख्या 10 के लगभग बताई जा रही है। हमले में पुजारी और उसकी पत्नी 80 फीसदी तक झुलस गए। दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जमीन विवाद को लेकर हुआ हमला

जानकारी के अनुसार राजसमंद के देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 कामली घाट स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने मंदिर की जमीन के विवाद में रविवार रात करीब 8.30 बजे 10-12 लोगों ने नवरतन लाल की दुकान में घुसकर पुजारी और उसकी पत्नी पर पेट्रोल बम फेंक दिया।

पुजारी के पुत्र मुकेश प्रजापत के अनुसार उनका परिवार खाना खा रहा था। करीब 10 बदमाशों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। पेट्रोल बम फेंकने से पुजारी नवरत्न लाल ( 75) पुत्र रंग लाल प्रजापत एवं उनकी पत्नी जमना देवी (60) निवासी हीरा की बस्सी के कपड़ों ने आग पकड़ ली। दोनों बुरी तरह झुलस गए।

घटना के बाद दुकान से आग की लपटें व धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुके थे। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाई और देवगढ़ पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल भेजा।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पुजारी के पुत्र मुकेश प्रजापत ने बताया कि विवाद को लेकर उन्होंने पहले ही कामली घाट चौकी पर रिपोर्ट भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस ने 8 संदिग्धों को लिया हिरासत में

घटना की सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत जाप्ता लेकर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तहसीलदार मुकन्द सिंह, एसआई प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान हॉस्पिटल में भीड़ जुट गई। इधर, पुलिस ने देर रात दो टीमें दबिश देने के लिए भेजी। पुलिस ने मामले में करीब 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.