
जिला लोकपाल ने पीएम आवास योजना के मकानों का किया निरीक्षण

सूरतगढ़ । श्रीगंगानगर जिला परिषद लोकपाल अनिल धानुका ग्राम पंचायतों के औचक निरीक्षण को निरन्तर जारी रखे हुए है । जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के क्रम में जिला लोकपाल ने ग्राम पंचायत रामसरा जाखडान में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास योजना के तहत बने मकानों का निरीक्षण किया व मकानों के भौतिक सत्यापन किया । लोकपाल धानुका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के सम्बंध में अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। लोकपाल ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए व समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया । लोकपाल धानुका ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। लोकपाल धानुका ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो व मनरेगा के सफल किर्यान्वयन के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रामसरा जाखडान के सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी विनोद जाखड़,ग्राम विकास अधिकारी रामधन लिम्बा ने जिला लोकपाल को स्वीकृत आवास की संख्या प्रदान करते हुए लाभार्थियों की लंबित राशि की स्वीकृति जारी करवाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।