विधायक कासनिया व पूर्व भाजपा चेयरमैन काजल छाबड़ा पर गम्भीर आरोप

POLIITICS PUBLIC ISSUE

चैयरमेन कालवा ने पूर्व विधायक गंगाजल मील के साथ सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये कई खुलासे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कालवा ने पेश किया 30 सूत्री योजना पत्र

होटल गोल्डन इन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते पूर्व विधायक गंगाजल मील और चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा

सूरतगढ़। नगरपालिका द्वारा शहर में लैंड बैंक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से खाली पड़ी जमीनों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। लैंड बैंक बनने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को रियायती दर पर भूखंड दिए जा सकेंगे। नगरपालिका चुनाव के बाद पहली बार मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने ये बात कही। होटल गोल्डन इन में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन कालवा के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक गंगाजल मील भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने शहर के विकास के लिए 30 सूत्री योजना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने योजना पत्र के बिंदुओं पर शहर के विकास के लिए मीडिया कर्मियों व आमजन से भी सुझाव मांगे । चेयरमैन कालवा द्वारा प्रस्तुत योजना पत्र में लैंड बैंक के अलावा राजीव गांधी आवासीय योजना को विकसित कर नये हाउसिंग बोर्ड से जोड़ने, सैनी धर्मशाला के पास से 100 फुट चौड़ी रोड बना कर आदर्श कॉलोनी को हनुमानगढ़ फोरलेन मार्ग से जोड़ने, थोक सब्जी मंडी को बीकानेर रोड पर भूमि चिन्हित कर स्थानांतरित करने, नगरपालिका के नए भवन का शीघ्र निर्माण शुरू करवाने , शहर के हेरिटेज लुक को बनाए रखने के लिए पैराफेरी क्षेत्र के टिब्बों की सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार करने, हनुमान खेजड़ी मंदिर स्थल के सौंदर्यकरण, फायर ब्रिगेड रोड कार्यालय रोड़ से चेतक चौराहे तक ओवरब्रिज बनाने जैसी घोषणाएं शामिल है। चेयरमैन कालवा द्वारा प्रस्तुत योजना पत्र में एक प्रमुख घोषणा मुख्य बाजार में वाणिज्यक भूखंडों की लीज समाप्त कर पूर्ण स्वामित्व दिए जाने की भी है। चेयरमैन कालवा के अनुसार लीज समाप्त होने से व्यापारियों को जहाँ एक ओर भूखंड का स्थाई स्वामित्व प्राप्त होगा, वहीं दूसरी और नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा व पूर्व विधायक गंगाजल मील के अलावा वाइस चेयरमैन सलीम मोहम्मद क़ुरैशी, पार्षद रोहिताश, महेंद्र गोदारा, शंकर नायक और कांग्रेसी नेता व पार्षद पति धर्मदास सिंधी सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक गंगाजल मील और चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस के सवालों के जवाब भी दिए ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते पूर्व विधायक गंगाजल मील और चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा

लॉकडाउन पट्टा प्रकरण में चल रही जांच, नियम विरुद्ध बने पट्टे होंगे रदद् : कालवा


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दैनिक सीमांत रक्षक के संपादक सत्यपाल मेघवाल द्वारा पूर्व अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला द्वारा भ्रष्टाचार कर लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से बनाए गए फर्जी पट्टों का मामला उठाया गया। इस पर चेयरमैन ओम कालवा ने कहा कि इस प्रकरण में एसडीएम द्वारा जांच करवाई जा रही है। जांच में जो भी पट्टे फर्जी पाए गए उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

काजल छाबड़ा के कार्यकाल में रची गयी IDSMT योजना के भूखण्डों पर कब्जे की साज़िश: कालवा

माणकसर लिंक रोड पर स्थित आईडीएसएमटी योजना के खाली पड़े भूखण्डों पर कब्ज़े करवाने के आरोपों से घिरे चेयरमैन कालवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में वे पूरी तरह से पाकसाफ है । उन्होंने इस मामले में पूर्व चेयरमैन काजल छाबड़ा का नाम लिए बगैर कहा कि आईडीएसएमटी योजना के भूखण्डों पर कब्जा करवाने की कार्रवाई 2018 में ही शुरू कर दी गई थी। उन्होंने इस मामले की फाइल दिखाते हुए कहा कि भाजपा बोर्ड में योजना के भूखंडों पर कब्जा दिखाकर नियमन के लिए आवेदन करवाया गया । जब यह मामला सुर्खियों में आया तो नगरपालिका के अधिकारियों ने मिलीभगत कर आरोपी को नोटिस जारी कर दिया। इसी नोटिस के आधार पर आरोपी ने कोर्ट से स्टे ले लिया। चेयरमैन कालवा ने कहा कि न्यायालय के स्टे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। स्टे हटने के बाद भूखंडों से कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सीवरेज में भ्रष्टाचार पर चेयरमैन ने दी सफाई, कहा – सीवरेज कंपनी का 5 करोड़ का भुगतान होल्ड पर

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीवरेज निर्माण कंपनी को किए गए भुगतान के सवाल पर चेयरमैन ओम कालवा सफाई देते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके चेयरमैन बनने के बाद सीवरेज निर्माण कंपनी को एक करोड़ 98 लाख का भुगतान किया गया है। जबकि कंपनी के 5 करोड रुपए का भुगतान रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी सीवरेज की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। लेकिन चेयरमैन ओम कालवा पूरे शहर में सीवरेज सिस्टम को कब तक शुरू किया जा सकेगा। इसको लेकर कोई समय सीमा बता पाने में नाकाम रहे ।

पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल ने बनाए फर्जी पट्टे : गंगाजल मील

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक गंगाजल मील  कांग्रेस के ही पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल पर सीधा आरोप लगाते नज़र आये । उन्होंने पूर्व पालिकाध्यक्ष द्वारा वर्तमान बोर्ड पर लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं ? उन्होंने तो खुद भी अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में 62 फर्जी पट्टे बना दिए। पूर्व विधायक के मुताबिक बनवारीलाल मेघवाल ने लोकायुक्त में प्रकरण लंबित होने के बावजूद नेशनल हाईवे पर दर्जनों पट्टे जारी कर दिए। चेयरमैन कालवा ने पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे (बनवारी लाल मेघवाल) इस मामले में फंसने लगे तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए राज्य सरकार को धोखे में रखकर पट्टों पर साइन करवाने की बात कह कर पट्टों को खारिज करने की मांग कर डाली। इस मुद्दे पर उन्होंने पूर्व चेयरमैन द्वारा बनाए गए पट्टों की लिस्ट होने की बात भी कही। लेकिन जब मीडिया कर्मियों द्वारा पटटों की सूची मांगी गई तो चेयरमैन कालवा मीडिया को सूची देने में टालमटोल करते नजर आए।

अतिक्रमण के मुद्दे पर पूर्व विधायक के निशाने पर आई मीडिया, विपक्षी नेताओं पर जड़े अतिक्रमण के आरोप

शहर में भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर पूर्व विधायक गंगाजल मील ने मीडिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग भाजपा नेताओं द्वारा किये  गए अवैध कब्जों को लेकर सवाल नहीं करते हैं। उन्होंने भाजपा के वर्तमान विधायक पर तबादला लेने के बावजूद करोड़ों रुपए की कीमत की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा से जुड़े एक किसान नेता पर भी करोड़ों रुपए की भूमि पर कब्जा करने के बावजूद मीडिया में मामला नहीं उठाने पर पत्रकारों पर सवाल खड़ा किया । इस दौरान एक पत्रकार द्वारा पूर्व विधायक को सत्ता में होने की बात कहते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करने को कहा गया तो पूर्व विधायक असहज हो गए ।

प्रेस कॉलोनी के सवाल पर चेयरमैन कालवा से नही बन पड़ा जवाब 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेयरमैन कालवा ने 30 सूत्री योजना पत्र पढ़कर सुनाया। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार मनोज स्वामी ने चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा से योजना पत्र में पत्रकार कॉलोनी को शामिल नहीं करने पर रोष जताया। पत्रकार के सवाल पर चैयरमेन कालवा बगले झांकते दिखे। बाद में उन्होंने किसी तरह से बात को घुमाते हुए लैंड बैंक बनने के बाद पत्रकारों के लिए कॉलोनी बनाने की बात कही। परंतु वास्तविकता यह है कि जमीन तो बहाना हैं वरना सूरतगढ़ शहर में नगरपालिका के पास जमीन की कोई कमी नहीं है । ऐसे में राजस्थानी भाषा आंदोलन से जुड़े साथी पत्रकार के पत्रकार कॉलोनी के सवाल पर चेयरमैन कालवा के जवाब को सुनकर राजस्थानी की ही एक कहावत याद आती है।

गुड़ कोनी गुलगुला करती, ल्याती तेल उधारौ।

परिंडा में पाणी कोनी, बलीतो कोनी न्यारौ।

कड़ायो तो मांग र ल्याती, आटा को दुख न्यारौ ।।

(अर्थ – किसी की सहायता करने की इच्छा ना हो तो बहाने हजार है)

प्रेस कॉन्फ्रेंस या डैमेज कंट्रोल की कवायद ?

पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा द्वारा एकाएक बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी कई सवाल खड़े होते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही शहर के विकास के सपने का ब्लूप्रिंट पेश किया गया है । पर क्योंकि चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा पिछले कुछ समय से सीवरेज सिस्टम की अव्यवस्था व भ्रष्टाचार, लोकडाउन के दौरान बनाए गए पट्टों मे संलिप्तता सहित कई मामलों को लेकर आरोपों से घिरे हुए थे और इन आरोपों की वजह से चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा की छवि तो धूमिल हो रही थी,वहीं कांग्रेस के वर्तमान बोर्ड पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। दूसरी ओर भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिजली, पानी और सीवरेज जैसे मुद्दों पर नगरपालिका प्रशासन और कांग्रेस को घेरा था । ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस का वास्तविक उद्देश्य विकास के सपनो के जरिये डैमेज कंट्रोल करना ही नज़र आता है

-राजेन्द्र जैन

योजना पत्र पेज-1
योजना पत्र पेज-2
योजना पत्र पेज-3
योजना पत्र पेज-4

नोट- खबर पसंद आए तो शेयर अवश्य कीजिए, साथ ही अपनी राय दें जिससे कि हम अपने कंटेंट्स बेहतर कर सकें। ऐसे ही समाचारों के लिए हमारे ब्लॉग www.khabarpolitics.xyz
को फॉलो करें

1 thought on “विधायक कासनिया व पूर्व भाजपा चेयरमैन काजल छाबड़ा पर गम्भीर आरोप

Leave a Reply to Vishal doda Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.