श्री श्याम सखा मंडल व श्री श्याम महिला मंडल ने किया आयोजन
सूरतगढ़। श्री श्याम सखा मंडल व महिला मंडल के संरक्षक श्री नीरज चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। चौपड़ा धर्मशाला में आयोजित शिविर में जिला राजकीय चिकित्सालय, श्रीगंगानगर के ब्लड बैंक की मोबाइल टीम ने रक्त संग्रह किया। स्व. नीरज चौधरी की धर्मपत्नी नीलम चौधरी व संस्था अध्यक्ष सोनू बवेजा की धर्मपत्नी सुजाता बवेजा ने सर्वप्रथम रक्तदान का शुभारंभ किया।


इससे पहले शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केएल बंसल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विजय भादू, स्व. नीरज चौधरी की धर्मपत्नी नीलम चौधरी, संस्था अध्यक्ष सोनू बवेजा, संरक्षक मंडल के पूर्व विधायक अशोक नागपाल, राजाराम बिनावरा, भंवरलाल चांडक, सत्यनारायण तावणियां, सुशील धानुका, शिक्षाविद प्रवीण भाटिया, एयू बैंक के शाखा प्रबंधक संजय सोनी, पंकज सोनगरा, ने श्री श्याम दरबार में विधिवत पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। पंडित मोहन लाल उपाध्याय व पंडित नरेश शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा व पूर्व पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा तथा संस्था अध्यक्ष सोनू-सुजाता बवेजा ने युगल रूप तथा अरोड़वंश यूथ विंग के अध्यक्ष सन्नी चुघ, विविधा संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी, श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति अध्यक्ष किशन स्वामी, श्री माहेश्वरी महिला मंडल की प्रवक्ता रेखा सारड़ा से रक्तदान किया। इसके अलावा शिविर में 32 महिलाओं व छात्राओं ने भी रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। ब्लड बैंक टीम के प्रभारी डॉ. हरर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मी कमलजीत कौर, प्रदीप कुमार, लैब टेक्नीशियन हरमीत सिंह, सहायक कन्हैया लाल, नीलम, ममता, राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़़ के ब्लड स्टोरेज प्रभारी राजेंद्र सारस्वत ने 178 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष काजल छाबड़ा, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, जनता मोर्चा संयोजक ओम राजपुरोहित, आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय, समाजसेवी इंजी. रमेशचंद्र माथुर, मुरलीधर पारीक, एयू बैंक के हितेश अरोड़ा, विशाल परनामी, भरत पुरोहित, श्री श्याम सखा मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय डागा, श्री श्याम सेवा समिति के दीपक जनवेजा, चोपड़ा धर्मशाला के सुरेंद्र चोपड़ा, महावीर इंटरनेशनल के संजय बैद, भाटिया आश्रम के गुरूमुख सिंह, मारवाड़ी युवा मंच कॉटन सिटी अध्यक्ष पवन सोमानी, दीपक मूंदड़ा सहित गणमान्य लोगों ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर में समाजसेवी रजनी मोदी, डॉ. जेएस राठौड़, कंचन राजपूत, संजय खेमका, संस्था के अध्यक्ष सोनू बवेजा, सचिव अंकुर लडोईया, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, सहसचिव अजय कालड़ा, शिविर प्रभारी अशोक भार्गव ने अतिथियों व सहयोगियों को श्री श्याम चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में भाटिया आश्रम व एयू बैंक का विशेष सहयोग रहा।
–राजेंद्र पटावरी, उपाध्यक्ष-प्रेस क्लब, सूरतगढ़