







सूरतगढ़ । राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के सामाजिक लेखा परीक्षा, जबाबदेही एंव पारदर्शिता(एसएसएएटी),विभाग की तरफ से दो दिवसीय जिला लोकपाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शासन सचिवालय के उत्तर-पश्चिम भवन के समिति कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के 15 लोकपाल शामिल हुए। शिविर में श्रीगंगानगर का प्रतिनिधित्व जिला लोकपाल अनिल धानुका ने किया । शिविर के प्रथम दिन के पहले सत्र में डायरेक्टर संदीप चौहान ने सत्र की अध्यक्षता करते हुए सोशल ऑडिट, मनरेगा शिकायतों,लोकपाल के अधिकार,कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की । पहले दिन के दूसरे सत्र में मनरेगा एसई रामनिवास शर्मा ने मनरेगा 2005-06 एक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एंव विभिन्न संसोधनों के बारे में बताया ।
प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पहले सत्र में एसएसएएटी के लेखाधिकारी मोहनलाल कुमावत ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया । दूसरे सत्र में वाचस्पति शर्मा ने विभिन्न भत्तों की जानकारी दी एंव बजट पास करने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
श्रीगंगानगर का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला लोकपाल अनिल घानुका ने मनरेगा योजना के सफल किर्यान्वयन व विभिन्न अन्य योजनाओं के सुचारू संचालन के लिये सुझाव बैठक में दिए । पंचायती राज विभाग के सामाजिक लेखा परीक्षा,जबाबदेही पारदर्शिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सफल प्रशिक्षण शिविर में बड़े स्तर पर महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान प्रदान किया गया ।



