
सूरतगढ़ (23 दिसंबर 23)। गुजरात की ऋषिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैंगो एयर कूलर लॉन्चिंग पर एंबिएंस रिसोर्स में डीलर मीट का आयोजन किया गया।
गुजरात की ब्रदर एंड ब्रदर ग्रुप की ऋषिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष पवन कुमार बैद, डायरेक्टर अरुण महाजन, राजस्थान के रीजनल हैड ओमेंद्र सिंह, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर के डॉलर संदीप अग्रवाल ने ऋषिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मांगो एयर कूलर लॉन्चिंग करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर राजस्थान के रीजनल हेड ओमेंद्र सिंह ने बताया 2019 से भारत में लगभग 23 मॉडल मैंगो एयर कूलर के लॉन्च किया जा चुके हैं, अवसर पर बिजली की कम खपत वाली बीएलडीसी मोटर के कमर्शियल एयर एलईडी लाइट कूलर की लांचिंग के अलावा कई मॉडल लॉन्च किए गए हैं, भविष्य में इलेक्ट्रिक गीजर और वाशिंग मशीन भी लॉन्च की जाएगी।
श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर के स्थानीय डीलर संदीप कुमार अग्रवाल ने अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर आभार प्रकट किया।