
सूरतगढ़। नगरपालिका में पार्षद यासमीन सिद्दीकी के पति रिंकू सिद्दीकी के RO वाटर फिल्टर प्लांट को सीज करने का भाजपा ने विरोध जताया है। भाजपा पदाधिकारियों और पार्षदों के शिष्टमंडल ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष आरती शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने उपखंड प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि सूरतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और चार पार्षदों ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के श्रीगंगानगर प्रवास के दौरान कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी जिससे नगरपालिका में भाजपा बोर्ड बन गया है। ज्ञापन में भाजपा की ओर से कहा गया कि इस वजह से कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भाजपा के पार्षदों राजनितिक द्वेषता के रखनी शुरू कर दी है। भाजपा का कहना है कांग्रेस के दबाव से स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और उनके परिवार जनों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
ज्ञापन में एक दिन पहले वार्ड-38 की भाजपा पार्षद यासमिन सिद्धिकी के रिश्तेदार के फ़िल्टर वाटर प्लांट को सीज करवानें का हवाला देते हुए कहा गया कि अन्य पार्षदों पर भी दबाव डाला जा रहा है।
शिष्टमंडल में ये रहे मौजूद
शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष आरती शर्मा के अलावा नगरपालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, नगरमंडल महामंत्री लालचंद शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन ओझा, नगरमंडल उपाध्यक्ष बसंती देवी, इंजिनियर रमेशचन्द्र माथुर, एडवोकेट श्रीकांत सारस्वत, पार्षद जगदीश मेघवाल,ओमप्रकाश अठवाल, हंसराज स्वामी, भागीरथ नायक, सुरेश गवारिया, पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द नायक, गुरजंट सिंह, रिंकू सिद्दीकी, सत्यनारायण तावणियां, कृष्ण छिम्पा,पूर्व पार्षद राजेन्द्र ताखर, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह राठौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला भाटी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश वर्मा, लक्ष्मी नारायण तरड़, गिरधारी नाथ, अमरचंद नायक, कालुराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।