ट्रक में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल, सूझबूझ से टला हादसा

जयपुर। राजधानी जयपुर में गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
ट्रक ड्राइवर देवा ने बताया कि वह डिग्गी से सोडाला के लिए कड़वी लेकर जा रहा था। इस बीच गवर्नमेंट हॉस्टल के पास जब वह ट्रक को खड़ा कर घाट से आ रहे मजदूरों का इंतजार कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया और ट्रक में आग लगा कर भाग गया। आग लगने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए रस्सी काटकर कड़वी को सड़क पर फैला दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जल्द आग पर काबू पाया। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।