अनूपगढ़ : सस्ती जमीन बेचने के नाम पर 25.38 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,

BREAKING NEWS CRIME

आरोपी से पूछताछ में जुटी अनूपगढ़ पुलिस

अनूपगढ़। अनूपगढ़ पुलिस थाना सीआई ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में एसआई भोलू राम ने भोले भाले किसानों को सस्ती दरों पर जमीन बेचने का लालच देकर फर्जी कागजात तैयार कर ठगी करने के मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह का मुख्य आरोपी 16 जीबी निवासी बलजीत सिंह दलाल बनकर अपने गिरोह के सदस्य को जमीन मालिक बताकर कूटरचित और जाली दस्तावेज तैयार करवाकर रुपए ठगने का कार्य करता है।
पुलिस फिलहाल गिरोह के मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है।

किसान ने करवाया था मामला दर्ज

सीआई ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि 8 मई 2023 को शिवराज सिंह(52) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी 8 KSD ने मामला दर्ज करवाया था कि सुखदेव सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी 33 GB, अजीतगोपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र लाभ सिंह निवासी 29 GB, गुरनाम सिंह निवासी 17 MD,साहब सिंह पुत्र निढ़ा सिंह निवासी 6 SKM, सरवन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी 33 GB और भगवानाराम डाल ने आपस में मिलकर षड्यंत्र रचते हुए फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके साथ जमीन का सौदा करने के बहाने 25.38 लाख रु हड़प लिए। इस पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया था।

गिरोह के सदस्यों को जमीन का मालिक बताकर करते थे ठगी

आरोपी बलजीत सिंह

सीआई जांगिड़ ने बताया कि S.I भोलू राम, कांस्टेबल श्योपत राम और सूरजभान द्वारा अनुसंधान के दौरान पता चला कि बलजीत सिंह ने एक गिरोह बना रखा है। जो किसानों को सस्ती दरों पर जमीन बेचने का लालच देकर अपने गिरोह के सदस्य को जमीन मालिक के तौर पर खड़ा करके कूटरचित और जाली दस्तावेज तैयार करवा कर रुपए ठगी करने का काम करता है।बलजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह निवासी 16 GB के द्वारा ही दलाल बनकर जमीन का सौदा करवाया जाता है और भोले भाले किसानों से रुपए हड़प लिए जाते हैं। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी बलजीत के खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार ने बलजीत सिंह के खिलाफ जैतसर और श्रीविजयनगर में भी ठगी के मामले दर्ज है।

— भविश गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.