नये साल में देखना नहीं भूलें ये फिल्मे और वेबसीरीज

ENTERTAINMENT
Add Surendra Taak
Add Rakesh Builder
Add Gopi Godara
Add Gurjant
Add_Farukh
Add Parasram Bhatiya
Add Kamal Chordiya
Add Tulsi Sharma Thekedar
Add Ved Nidhi Update 00000

मुंबई। फ़िल्में और वेबसीरीज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। बात फिर घर बैठकर नये साल का जश्न मनाने की हो तो फिल्म और वेब सीरीज देखने से बेहतर क्या हो सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं  जनवरी माह में रिलीज होने वाली कुछ खास वेब सीरीज की। जिनको देखकर आप नए साल का आनंद उठा सकते हैं। इन फिल्मों में इंडियन पुलिस फोर्स, दो पत्ती और रोल प्ले जैसी फिल्में शामिल है।

इंडियन पुलिस फोर्स

अगर आपको रोहित शेट्टी की फिल्में आपको पसंद है तो यह पेशकश आपके लिए है। पुलिस ऑफीसर्स के डेडीकेशन को दर्शाती यह फिल्म आपके लिए एक एक्साइटिंग अनुभव साबित होगी फिल्म में शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी,मुकेश ऋषि जैसे एक्टर है। फिल्म के 19 जनवरी को रिलीज होने की बात कही जा रही है

किलर सूप

 अभिषेक चौबे की यह क्राईम थ्रिलर सीरीज मनोज बाजपेई और कोंकणी सेन शर्मा जैसे सितारों से सजी है। दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध कहानी पर आधारित यह फिल्म एक घरेलू महिला शेफ और उसके बॉयफ्रेंड की साजिश पर आधारित है। इस क्राईम थ्रिलर सीरीज का प्रीमियर 11 जनवरी 2024 को  ओटीटी पर होगा।

कर्मा कॉलिंग

 अमेरिका की प्रसिद्ध ड्रामा सीरीज रिवेंज का हिंदी वर्जन कही जाने वाले इस ड्रामा थ्रिलर की काफी चर्चा हो रही है। रईस कोठारी परिवार की दिलचस्प कहानी पर आधारित फिल्म में लीड रोल में रवीना टंडन है। Disney+ हॉटस्टार पर यह ड्रामा 26 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

दो पत्ती

 उत्तर भारत की पहाड़ियों की सैर कराती यह फिल्म शशांक चतुर्वेदी के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म रहस्य और साजिश की कई परतें अपने में समेटे हुए हैं ।फ़िल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और कृति सेनन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.