




सूरतगढ़। NH-62 पर स्थित केन्द्रीय पशु प्रजनन फार्म में थारपारकर नस्ल की गायों एवं बछियों की सार्वजनिक नीलामी ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया। नीलामी में थारपारकर नस्ल की एक गाय की रिकॉर्ड 3 लाख 5 हज़ार रूपये में बिकी। निलामी में हनुमानगढ जिले के गांव 2 BLWB के ज्ञानप्रकाश ने गाय संख्या- 7674 की 3 लाख 5 हजार रूपए की रिकॉर्ड बोली लगाई। यह सीसीबीएफ के इतिहास में एक गाय के लिए अब तक की सबसे अधिक कीमत है। गत वर्ष एक गाय की अधिकतम बोली 2 लाख 82 हजार रुपए थी। गाय के लिये सर्वाधिक बोली लगाने वाले ज्ञानप्रकाश प्रगतिशील किसान और ब्रीडर भी है।
बछिया भी नहीं गायों से पीछे


इस नीलामी में गाय संख्या -7674 ने सर्वाधिक बोली का कीर्तिमान बनाया वहीं गायों की बछिया भी पीछे नहीं रही । नीलामी में बछिया संख्या -8498 के लिये खरीददार ने 267000 रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई। जबकि फार्म प्रबंधन ने इसका रिसर्व प्राईस 25000 रूपये ही रखा गया था। एक अन्य बछिया जिसका क्रमांक -8547 था को भी 1,42,000 रूपये में नीलाम किया गया जबकि इसका रिसर्व प्राईस महज 15000 रूपये ही था।
फार्म प्रबंधन को हुई 32.50 लाख की आय













नीलामी में कुल 34 पशुओं को रखा गया जिनको लेकर नीलामी के प्रति किसानों और ब्रीडर्स में जमकर उत्साह देखने को मिला। फार्म को पशुओं की बिक्री से लगभग 32 लाख 50 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।
नीलामी में पूरे भारत से आये प्रजनकों और किसानों की मौजूदगी से साफ जाहिर है कि थारपारकर के शुद्ध जर्मप्लाज्म के लिए पशुपलकों की रूचि बढ़ी है। सीसीबीएफ सूरतगढ के सयुंक्त आयुक्त डॉ. वी. के. पाटील ने इस रोमांचक भागीदारी एवं स्वदेशी नस्ल के प्रति लगाव के लिए सभी किसानों और ब्रीडर्स को धन्यवाद दिया।