TV पर काम नहीं मिलने के लिए पीएम को ठहराया जिम्मेदार
सोशल मीडिया का जताया आभार

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार श्यामश्याम रंगीला ने ट्विटर पर PM नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है । शनिवार को कलाकार श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किये। अपने ट्वीट में रंगीला नें लिखा की ‘ PM श्री @narendramodi जी…मैं एक छोटा सा कलाकार हूँ, आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूं। दुखद है कि मैं ये कभी TV पर नहीं कर सकता क्यूंकि TV चैनल के सभी लोग आप से डरते हैं। आपको तो मजाक पसंद भी है तो फिर भी वे क्यों डरते हैं आपके मिमिक्री से ? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है?

रंगीला नें अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा कि “लाफ्टर चैलेंज(2017)के बाद कई बार TVशोज़ से बात हुई लेकिन अंत में सभी ने यही कहा की ‘श्याम,चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा’। आज भी हुआ, इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ,आख़िर क्यूँ मिमिक्री से इतना डरते है सब ?” रंगीला ने लिखा कि ‘सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का ख़त्म हो गया होता’।

रंगीला यहीं पर नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सोशल मीडिया पर आप सबने मुझे हमेशा किसी TVशो से बढ़के ही प्यार दिया है,इसलिए आज आप सब का शुक्रगुज़ार हूँ।मुझ जैसे आने वाले कलाकार भी ध्यान रखे कि किस तरह से tv चैनल डर के मारे आपको रोक देंगे’। इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी साफ किया कर “ये सब किसी शो में आने की लालसा या सहानुभूति के लिए नहीं लिखा,बल्कि जो सच है वो लिखा है”

गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के पास रहने वाले श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हूबहू मिमिक्री के लिए खासे प्रसिद्ध है। 2017 में लाफ्टर चैलेंज में भाग लेने के बाद वे सुर्खियों में आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के वीडियो भी काफी लोकप्रिय हुए थे। लेकिन इसके बावजूद टेलीविजन कार्यक्रमों में उन्हें अपनी प्रतिभा का दिखाने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है। उनका मानना है कि इसके पीछे कहीं न कहीं कार्यक्रमों के प्रड्यूसर का प्रधानमंत्री की नाराजगी का डर है। शायद यही वजह है कि आज इसमें मिक्री आर्टिस्ट का दर्द उभर आया और उन्होंने ट्विटर पर अपनी पीड़ा का बयां कर दी।