शहीद मेजर विकास भांभू को दी श्रद्धांजलि,चेतक चौराहे पर उमड़े लोग

BREAKING NEWS HOME

सूरतगढ़ (24 अक्टूबर)। अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए राजस्थान के वीर सपूत हनुमानगढ़ जिले के रामपुरा निवासी मेजर विकास भांभू की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी गई। सैन्य छावनी में सेना के अधिकारियों के साथ शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर, सांसद निहालचंद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद जाखड़ ने श्रद्धांजलि सभा में वीर शहीद मेजर विकास भांभू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

चैतक चौराहे पर शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

छावनी से सेना के ट्रक वीर शहीद मेजर विकास भांभू की पार्थिव देह 7:30 बजे पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ। छावनी गेट के बाहर विधायक रामप्रताप कासनिया, भाजपा के वरिष्ठ किसान,समाजसेवी राजाराम गोदारा, पार्षद महेंद्र गोदारा, संदीप कासनिया ने पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर वीर शहीद विकास भांभू अमर रहे के नारे लगाए।


चेतक चौराहे पर सांसद निहालचंद,पूर्व विधायक गंगाजल मील, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, विधायक राजेंद्र सिंह भादू ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता नरेंद्र घिंटाला,जिला लोकपाल अनिल धानुका, पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, संदीप कासनिया,जयप्रकाश सरावगी,किसान नेता राकेश बिश्नोई,माहेश्वरी समाज के सचिव हेमंत चांडक, अशोक भट्ट, एडवोकेट श्रीकांत सारस्वत, पार्षद बबलू सैनी, पार्षद भारत भूषण उपाध्याय, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री धर्मदास सिंधी, प्रेम सिंह राठौड़, विनोद सारस्वत, पार्षद हरीश दाधीच, पार्षद राजीव चौहान, राजपूत समाज के अजय चौहान शहीद शहीद भगत सिंह एकेडमी के बच्चों ने अमर शहीद मेजर विकास भांभू अमर रहे के नारे लगाते हुए पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
सांसद निहालचंद मेघवाल, पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू , पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने अमर शहीद विकास बाबू की पार्थिक देह पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। मानकसर चौक पर भी ग्रामीणों ने भारी संख्या में पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

काफिले के साथ प्रशासन और राजनेता भी रहे साथ


अमर शहीद मेजर विकास भाम्भू के पार्थिव देह के साथ सेना के अधिकारियों जवानों के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद जाखड़, पुलिस उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा, राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया, विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू , रिश्तेदार पूर्व पार्षद समाजसेवी राजाराम गोदारा, पार्षद महेंद्र गोदारा सहित रिश्तेदार और परिवार के लोग गाड़ियों में काफिले के साथ चल रहे थे।


डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर शहीद को दी जाएगी श्रद्धांजलि

अमर शहीद मेजर विकास भांभू के पार्थिव देह का काफिला सूरतगढ़ से हनुमानगढ के जिले के पीलीबंगा तहसील के रामपुरा, अहमदपुरा, पीलीबंगा कालीबंगा, पंडितावाली, जाड़ावाली,चोहिलांवाली, जोरावरपुरा, लखूवाली, नोरंगदेसर, मटोरियावाली ढाणी, मुंडा, मसीतां वाली हैंड होते हुए पैतृक गांव रामपुरा में राजकीय सम्मान के साथ गम गीन माहौल में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने मेजर विकास भांभू अमर रहे के नारे लगाते हुए पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.