विधायक रामप्रताप कासनियां मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

सूरतगढ़। वृक्ष मित्र समिति द्वारा मैत्री ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित 6 दिवसीय रक्तदान शिविर का आज समापन हुआ। यह शिविर स्व. श्रीमती ममता मुंजाल ( वृक्ष मित्र समिति के संस्थापक नवनीत मुंजाल की माता) एंव स्व. श्री मदन लाल सोनी (समिति के पूर्व अध्यक्ष सुनील सोनी के पिता ) की स्मृति में आयोजित किया गया था। रक्तदान शिविर प्रभारी वृक्ष मित्र राजन वर्मा व आनन्द बागोतीया ने बताया कि 6 दिवसीय (10 मई 2021 से 15 मई 2021) रक्तदान शिविर में कुल 58 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के समापन के अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक कासनिया ने कहा कि कोरोना महामारी में रक्त की बहुत आवश्यकता रहती हैं इसलिये वृक्ष मित्रो द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर बहुत से लोगो की जान बचायेगा। विधायक ने समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। रक्तदान शिविर के दोरान ट्रैफिक इंचार्ज उमाशंकर यादव भी रक्तदान शिविर में पहुंचे और वृक्ष मित्र परिवार व रक्तदाताओ का होसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में वृक्ष मित्र समिति अध्यक्ष महेंद्र सोनगरा व सचिव हरिप्रसाद शर्मा ने रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि वृक्ष मित्र समिति सूरतगढ़ को हरा भरा बनाने के लिए 2018 से पौधे लगाकर उनको को पेड़ बनाने के लिए निरंतर देखभाल कर रही है।