शहीद मेजर विकास भाम्भू की पार्थिव देह आज पहुंचेगी पैतृक गांव रामपुरा,सैन्य सम्मान के साथ होगी अंतयेष्ठी

EVENTS HOME

एयरफोर्स चौराहे पर आम नागरिक देंगे शहीद को श्रद्धांजलि


सूरतगढ़। अरुणाचल प्रदेश के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद राजस्थान के लाल मेजर विकास भाम्भू का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव रामपुरा (हनुमानगढ़) में होगा। शहीद मेजर विकास भांभू की पार्थिव देह प्लेन के जरिए शाम को 5 बजे सूरतगढ़ एयरबेस पहुंचा। जहां पर सेना के अधिकारियों व जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीद मेजर को सलामी दी। मेजर विकास भाम्भू की पार्थिक देह को छावनी के मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया है। सोमवार सुबह 7 बजे पार्थिव शरीर सेना द्वारा उनके पैतृक गांव रामपुरा ले जाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार शहीद मेजर की पार्थिव देह सुबह 7 बजे सूरतगढ़, पीलीबंगा तहसील के रामपुरा, अहमदपुरा, लखूवाली, पीलीबंगा, कालीबंगा, पंडितावाली, जाखड़ांवाली, चोहिलांवाली, जोरावरापुरा, लखूवाली, नौरंगदेसर, मटोरियांवाली ढाणी, मुंडा, मेहरवाला, मसीतांवाली हैड से होती हुई पैतृक गांव रामपुरा पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगें।

माता पिता के एकलौते पुत्र थे विकास भाम्भू, श्रेया से हुई थी शादी

हेलिकॉप्‍टर हादसे में शहीद मेजर विकास भांभू हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी के रामपुरा गांव के निवासी थे। वे परिवार सहित जयपुर में रहते थे । अपने माता-पिता के इकलौता बेटे थे मेजर विकास भाम्भू। मेजर विकास भांबू की दो बहनें है जिनकी शादी हो चुकी है। मेजर विकास की शादी श्रीगंगानगर जिले की सरदारपुरा गांव की श्रेया हुई थी। इनके एक बेटी है।

1 thought on “शहीद मेजर विकास भाम्भू की पार्थिव देह आज पहुंचेगी पैतृक गांव रामपुरा,सैन्य सम्मान के साथ होगी अंतयेष्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.