
सूरतगढ़। देशभर में लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पैदल यात्रा पर निकले मेल्विन थॉमस आज शाम सूरतगढ़ पहुंचे। मूलतः केरल के वायनाड निवासी थॉमस के सूरतगढ़ पहुंचने पर मैत्री ब्लड बैंक में जोरदार स्वागत किया गया। मैत्री ब्लड बैंक समिति के अलावा भारत विकास परिषद व महावीर इंटरनेशनल द्वारा थॉमस का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया।
अब तक 3000 किमी. की यात्रा पैदल कर चुके हैं थॉमस
इस मौके पर थॉमस ने कहा कि वह अब तक करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और 800 किलोमीटर की यात्रा शेष है। वायनाड से आरंभ हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में संपन्न होगी।भविष्य में उनकी वायनाड से मनाली तक साइकिल पर यात्रा करने की योजना है जिससे वो और अधिक लोगों तक पहुंच कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस सर्दी के मौसम में भी वे प्रतिदिन 30 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं।
चैयरमेन कालवा ने की थॉमस के जज्बे की प्रशंसा
मेल्विन थॉमस का स्वागत करते हुए पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने उनके इस जज्बे को प्रशंसनीय बताते हुए इस अनूठे कार्य की सराहना की। चैयरमेन कालवा ने उन्हें आगे की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने थॉमस के आवास और भोजन इत्यादि की व्यवस्था अपनी और से करने की घोषणा की।
स्वागत कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, नथुराम कलवासिया,संजय बैद,नीरज डांग, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रमेश आसवानी, घनश्याम शर्मा, शिव शंकर सोमानी, बृज मोहन प्रजापति, श्रीकांत राठी, पुनीत दुआ, मैत्री ब्लड बैंक के संचालक सुनील योगी, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर,ब्लड बैंक के स्टाफ अश्वनी साहू, एकता पूनिया, और मोहिनी आदि उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस पदयात्रा को दूसरों के लिए प्रेरणास्पद बताया।