यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर बैठक

PUBLIC ISSUE

क्या प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद और चेयरमैन कालवा को मिलेगी कामयाबी ?

सूरतगढ़ शहर की सबसे बड़ी समस्या यानी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया है। गुरुवार को मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा थड़ों पर सामान रखकर किए गए  अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की। प्रशिक्षु आईएएस  मोहम्मद जुनैद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरपालिका चेयरमैन ओम कालवा, अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला के अलावा सूरतगढ़ सिटी थाना के प्रभारी रामकुमार भी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों ने नगरपालिका द्वारा  की गई कार्रवाई के प्रति रोष जताया। व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन पर बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यवाही करने का आरोप लगाया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि नगरपालिका प्रशासन व्यापारियों के साथ सहयोग करेगा। इस मौके पर नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए दस सूत्री प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। इस प्रस्ताव के अनुसार प्रशासन ने व्यापारियों को 3 दिन के भीतर फुटपाथों और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, दुकानों के आगे प्रशासन द्वारा दिए गए निशान की परिधि में वाहनों को खड़ा करने, मुख्य बाजार में वाहनों को निश्चित पार्किंग स्थल ( फार्म मुख्यालय से सटी बाउंड्री ) पर ही खड़ा करने की बात कही गई। इसके अलावा प्रशासन ने मिलिट्री वाहनों का शहर में प्रवेश रोकने के लिए मिलिट्री वाहनों की पीडब्ल्यूडी कार्यालय के साथ-साथ तहसील की ओर जा रही सड़क पर पार्किंग व्यवस्था करने के साथ-साथ मुख्य बस स्टैंड में प्रवेश और निकासी दक्षिण गेट से करने व प्राइवेट बस स्टैंड में बसों का प्रवेश व निकासी पश्चिम दिशा के गेट से करने का निर्णय भी लिया गया। वही रोडवेज बसों के साथ-साथ लोक परिवहन बसों को भी बस स्टैंड परिसर में ही खड़ा रहने की व्यवस्था शुरू करने की बात कही गई। बैठक में व्यापारियों ओर मीडियाकर्मियों की ओर से पुरानी धानमंडी में अतिक्रमण हटाने , मुख्य बाजार में ऑटो चालकों का स्थान नियत करने  व नियम विरुद्ध ऑटो खड़ा कर अव्यवस्था फैलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर अर्थदंड लगाने, जैसे कई प्रस्ताव भी दिए गए । जिन पर प्रशासन ने जल्दी अमल करने की बात कही।                           

 बहरहाल यातायात व्यवस्था को लेकर नगरपालिका प्रशासन की इस पहल का स्वागत है। हालांकि पहले भी प्रशासन द्वारा कई बार यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ऐसे ही मापदंड तय किए जाते रहे है परंतु हर बार कंटीन्यूअस निगरानी के अभाव में यातायात व्यवस्था का बेड़ा गर्क होता भी हम देखते रहे है। अब देखना यह है कि प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद शहर की यातायात व्यवस्था में कितना सुधार कर पाते हैं ? वैसे नये नवेले चेयरमैन ओम कालवा के लिए भी  लिए यातायात व्यवस्था को सुधारना बड़ी चुनौती है। ये और बात है की शहर की जनता को यातायात व्यवस्था के मामलेे में अब तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से निराशा ही मिली है  फिर भी ….

वो मुतमइन है कि पत्थर पिघल नहीं सकता

में बेकरार हूं आवाज में असर के लिए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.