मन की बात (घर बीती हताई) कार्यक्रम कल,शहर से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

POLIITICS

मन की बात (घर बीती हताई) कार्यक्रम कल,शहर से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

सूरतगढ़। विधानसभा के राष्ट्रवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में रविवार को नई धान मंडी स्थित व्यापार मंडल भवन में होगा। भाजपा नेता और कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र घिंटाला ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ के समाधान पर विचार किया जाएगा व आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

इनमें प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की समस्या व समाधान, यूरिया डीएपी खाद की सुचारू आपूर्ति, कृषि कनेक्शनों पर 6 घंटे सुचारू बिजली आपूर्ति व बकाया कनेक्शनों को जारी करने बाबत, नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार अव्यवस्था के खिलाफ आंदोलन,शहर में सफाई व्यवस्था मैं सुधार, राजियासर स्टेशन पर राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के आंदोलन को समर्थन सहित अन्य मुद्दों पर सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं के मन की बात के माध्यम से राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने व कार्यकर्ताओं के सुख-दुख को समझ कर कार्यकर्ताओं के हित सुरक्षित करने के लिए सभी को एक साथ संघर्ष करने की नीति पर मंथन होगा। वहीं उनके सुझाव जिला एवं प्रदेश स्तर पर पहुंचाने का काम किया जाएगा।

घिंटाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रवादी विचारधारा के सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं का पूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आपसी परिचय व तालमेल को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम से सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल करते हुए विधानसभा में राष्ट्रवादी विचार को और अधिक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.