
सूरतगढ़। कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर ने बाड़मेर में पुलिस द्वारा किए गए कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। गेदर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्र लिखा है।

इस पत्र में घटना का ब्यौरा देते हुए गेदर ने बताया है कि 22 अप्रैल की रात 9:30 बजे सेंट पॉल स्कूल के पीछे पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर दिखाकर कमलेश प्रजापति की हत्या कर दी गई। गेदर के अनुसार तथाकथित एनकाउंटर के दो सीसीटीवी वीडियो वायरल हुए हैं। जिनसे साफ पता चलता है कि कमलेश प्रजापति की और से कोई गोली नहीं चलाई गई। वीडियो में पुलिसकर्मी डंडे से कमलेश की गाड़ी के शीशे तोड़ते साफ नजर आ रहे हैं। गेदर ने सवाल उठाया है कि जब पुलिस ने चारों तरफ से कमलेश को घेर लिया था तो निहत्थे कमलेश के सीने पर तीन और कमर के नीचे एक गोली मारने की जरूरत कहां थी? गेदर ने लिखा है इस एनकाउंटर को लेकर सर्व समाज में रोष है। इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके साथ ही कमलेश प्रजापति के परिवार को न्याय मिले।