सूरतगढ़। खबर पॉलिटिक्स द्वारा शहर के वार्ड नंबर-38 में सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित करने के बाद नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया है। इस मामले में खबर पॉलिटिक्स के समाचार पर संज्ञान लेते हुए ईओ पवन चौधरी ने भी मौके का निरीक्षण किया। इससे पहले वार्ड जमादार बलदेव, सहायक अभियंता सुशील सियाग सहित सफाई कर्मचारियों का अमला मौके पर पहुंचा और भूखंड पर चल रहे निर्माण को रुकवा दिया। पालिका अधिकारियों में मौके पर मौजूद निर्माण मिस्त्रीयों को बिना परमिशन निर्माण शुरू नहीं करने की हिदायत दी।
वही इस मामले को पालिकाध्यक्ष परसराम भाटिया नें भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में अधिशासी अधिकारी से चर्चा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। इस मामले को लेकर पालिका प्रशासन के साथ साथ अध्यक्ष भाटिया की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे थे।
गौरतलब है कि खबर पॉलिटिक्स द्वारा आज सुबह ही वार्ड नंबर-38 में बर्फ फैक्ट्री के पीछे सरकारी भूकंप पर किए जा रहे हैं अवैध निर्माण का मामला उठाया था। भूखंड पर कब्जा करने की नीयत से किया जा रहे अवैध निर्माण की खबर प्रकाशित होने के बाद निर्माण कार्य रुकने पर वार्डवासी भी काफ़ी खुश है।