कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान

HOME POLIITICS

भाजपा के रामप्रताप कस्वां को 10 वोटों से दी मात

मोहिनी देवी को 16, कस्वां को मिले 6 वोट

उपप्रधान कांग्रेस की मोहिनी देवी

सूरतगढ़। सूरतगढ़ पंचायत समिति के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस की मोहिनी देवी उपप्रधान बनी। उन्होंने भाजपा के रामप्रताप कस्वां को 10 वोटों से मात देेेेकर उपप्रधान की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। चुनाव में मोहिनी देवी को 16 वोट, रामप्रताप कस्वां को 6 वोट मिले। 23 सदस्यों वाली पंचायत समिति में निर्दलीय देवीलाल सहारण वोट डालने नही पहुंचे। जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटिंग के लिए नियत 5 बजे तक इंतजार किया गया।

शाम पांच बजे रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कपिल कुमार यादव ने कांग्रेस की मोहिनी देवी की जीत की घोषणा की। प्रधान पद के बाद उपप्रधान पद पर मिली जीत ने कांग्रेस समर्थकों में खुशी का संचार कर दिया। समर्थकों ने उपप्रधान को मालाएं पहनाकर बधाई दी और ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए जुलूस निकाला।

पंचायत समिति में दिन भर कांग्रेस नेताओं का लगा रहा जमावड़ा

उपप्रधान चुनाव को लेकर पंचायत समिति में दिन भर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सुबह नामांकन के समय हालांकि प्रधान चुनाव जैसा माहौल नहीं था। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हेतराम मील, PCC सदस्य हनुमान मील,प्रभारी पूसाराम गोदारा, चैयरमेन ओमप्रकाश कालवा, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया व संगठन महामंत्री धर्मदास सिंधी आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व प्रधान चंदूराम लेघा, प्रधान प्रत्याशी पेपसिंह राठौड़ ही मौजूद थे।

हालांकि शाम को चुनाव परिणामों की घोषणा के वक्त काँग्रेस खेमे में चुनाव प्रभारी जिया उर रहमान, पूर्व विधायक गंगाजल मील व प्रधान हजारीराम मील के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक पंचायत समिति पहुंचे। कुल मिलाकर प्रधान व उपप्रधान चुनाव में बहुमत नही होने के चलते जहां भाजपा बैकफुट पर दिखी वही कांग्रेस अग्रेसिव नज़र आई।


लॉटरी से निकला कांग्रेस के उपप्रधान का नाम

कांग्रेस में पंचायत चुनावों में प्रारंभ से ही प्रधान पद के लिए हजारीराम मील का नाम फाइनल था। लेकिन उपप्रधान का फैसला करने में कांग्रेस को लॉटरी का सहारा लेना पड़ा। प्रधान चुनाव के बाद से उपप्रधान को लेकर कांग्रेस में गुरुवार शाम से मंथन चल रहा थे। लेकिन शुक्रवार सुबह तक इस पर फैसला नहीं हो सका। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उपप्रधान लॉटरी से तय करने का निर्णय लिया गया।

पार्टी नेताओं की उपस्थिति में सिख,बिश्नोई,मेघवाल,नायक व कुम्हार वर्ग की पर्ची बनाकर लॉटरी निकाली गयी। लॉटरी में बिश्नोई समाज की पर्ची निकली। जिसके बाद भगवानसर जोन से डायरेक्टर कांग्रेस की मोहिनी देवी गोदारा को उपप्रधान प्रत्याशी बनाया गया। इस प्रकार लॉटरी से निकला कांग्रेस के उपप्रधान का नाम और मोहिनी देवी के सर पर उपप्रधानी का ताज सज गया। वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.