”ईमानदार” चैयरमेन के वार्ड में भी बेेेख़ौफ़ हुए भूमाफिया
सूरतगढ़। शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की समस्या यूं तो नई नहीं है परन्तु सत्ता के वर्तमान निज़ाम में भूमाफिया जिस तरह से अब बेखौफ है वैसे शायद पहले कभी नही थे। शहर के सभी 45 वार्डों में बेखौफ भूमाफिया अजगर की भांति सरकारी भूमि को निगलने के लिए तैयार बैठे हैं। जिस रफ्तार से शहर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने का अभियान जारी है उससे तो नही लगता है कि वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने तक शहर में एक इंच भी सरकारी भूमि बच पाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर के लगभग सभी वार्डों में आपके चुने हुए पार्षदों में कुछ एक को छोड़कर अधिकांश पार्षद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से या तो इन भूमाफियों का सहयोग कर रहे हैं या फिर शिखंडियो की तरह बेबस लाचार होकर सरकारी भूमि की लूट का तमाशा देख रहे हैं। इस शहर की बदनसीबी ये भी है कि आपके चुने हुए पार्षदों ने जिस व्यक्ति को शिक्षक समझकर शहर की बागडोर सौंपी थी उनके खुद के ही वार्ड में करोड़ो रूपये की सरकारी भूमि पर भूमाफिया दिन रात अतिक्रमण करने में जुटे हैं । लेकिन सत्ता के मोतियाबिंद से ग्रसित मास्टर ओम प्रकाश कालवा को ये अतिक्रमण दिखायी नही दे रहें हैं। केवल दिसम्बर माह की ही बात करें तो शहर के वार्ड न.-03, 20 ओर 26 में ही करीब एक करोड़ रुपये की खाली पड़ी सरकारी भूमि पर भूमाफियों ने चारदिवारी कर कब्ज़ा कर लिया है। जिसका ब्यौरा आपकी जानकारी के लिए प्रस्तुत है।
वार्ड-20 में विवादित भूखण्ड पर दिनदहाड़े हुआ कब्ज़ा

वार्ड नंबर 20 में खाली प्लॉट पर सरकारी संपत्ति के बोर्ड को उखाड़कर किया गया अतिक्रमण।

कब्जे से पूर्व खाली पड़े इसी भूखंड पर लगा नगरपालिका सम्पति का बोर्ड

चार वर्ष पूर्व भूखंड पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद दैनिक भास्कर में छपा समाचार
वार्ड नं.-3 में करीब 40 लाख के भूखण्ड पर कब्ज़ा

नेशनल हाईवे को त्रिमूर्ति मंदिर से जोड़ने वाली सडक पर सनसिटी गार्डन के पीछे खाली भूखंड पर किया गया अतिक्रमण
हालांकि बताया जा रहा है कि इस अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अधिशाषी अधिकारी मिलखराज चुघ मौके पर पहुंचे थे ,लेकिन बाद में ईओ साब को उनकी औकात याद दिला दी गयी। जिसके बाद उन्होंने इस अतिक्रमण की और झाँका तक नही। फिलहाल भूखण्ड पर बनी अवैध दीवारें ग़रीबों के झोंपड़ों पर बेरहमी से पीला पंजा चलाने वाले नगरपालिका प्रशासन को चिढ़ा रही है।
चैयरमेन के वार्ड में भी विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण

वार्ड-26 में विवादित भूमि पर निर्माण कर बने जा रहा आलिशान निर्माण

निर्माणाधीन प्लॉट के ठीक पास खाली पड़ी भूमि पर लगा सरकारी सम्पति का बोर्ड
सवालों से भाग रहे मास्टर कालवा और ईओ चुघ
मिलखराज करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि पर दिनदहाड़े हुए अतिक्रमणों के बारे में जब हमने ईमानदार होने का तमगा लेकर फिरने वाले चैयरमेन कालवा ओर ईओ मिलखराज चुघ से फ़ोन कर उनकी सफाई लेनी चाही तो दोनों ही जिम्मेदार व्यक्तियों ने फ़ोन तक नही उठाया। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि ईमानदार होने का स्वांग रचने वाले ईओ कालवा की कहीं न कहीं इन अतिक्रमणों को मौन स्वीकृति है । ऐसे में बाबू से कार्यवाहक ईओ बने मिलखराज चुघ की तो बिसात ही क्या है ? क्योंकि कल उर्दू के महाकवि ग़ालिब का जन्मदिन था तो ऐसे में शहर में मास्टर कालवा की सरपरस्ती में सरकारी भूमि की लूट पर उन्ही का एक शेर याद आता है।
– राजेन्द्र पटावरी (मोब.-9928298484)


