शहर में चर्चा का विषय बने अवैध खोखे पर चला नगरपालिका का पीला पंजा


सूरतगढ़ । शहर की बीकानेर रोड पर एचडीएफसी बैंक के सामने खोखा रखकर किया गया अतिक्रमण पिछले कुछ समय से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था । जिसे गुरुवार सुबह आखिरकार नगरपालिका अमले ने हटा दिया । मौके पर पहुंचे नगरपालिका कर्मचारियों ने खोखे को ज़ब्त कर खोखा लगाने के लिए किए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। शहर के मुख्य सड़क बीकानेर रोड पर अचानक उग आए इस अवैध कब्जे के चलते नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन ओम कालवा और अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला पर सवाल उठ रहे थे ।क्योंकि लगातार समाचार पत्रों में मामला उठाए जाने के बाद भी पालिका प्रशासन इस अवैध अतिक्रमण को नहीं हटा रहा था । पालिका प्रशासन के इस रवैये से शहर में यह चर्चा भी गरम थी कि यह कब्जा करवाने के पीछे सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेता का हाथ था । वरना ऐसी कोई वजह भी नहीं थी पूर्व विधायक का मॉल सीज करके अपनी पीठ ठोकने वाले अधिशासी अधिकारी और अभी तक साफ-सुथरी छवि वाले गुरुजी इस कब्जे को लेकर चुप्पी साधे हुए थे । खैर एक पुरानी कहावत है ‘ देर आए दुरुस्त आए’ । वजह चाहे जो कुछ भी रही हो इस कब्ज़े के हटने से शहर के मुख्य बाजारों में सरेआम कब्जा करने की कोशिश में लगे बेखोफ भू माफिया में कुछ खौफ जरूर बैठेगा । वैसे सूरतगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से भू माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं । ऐसे में नवनिर्वाचित चेयरमैन से उम्मीद की जा रही है कि वे अवैध कब्जों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं ।