कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान

वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस नेताओं से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।

Continue Reading

पंचायत समिति में कांग्रेस का 17 साल बाद बना प्रधान

प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के हजारी राम मील को 16 वोट मिले । वही भाजपा के पेप सिंह राठौड़ को महज 7 वोट मिले । इस प्रकार मील ने भाजपा प्रत्याशी को 9 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया।  हालांकि भाजपा के पास पंचायत समिति में 6 सीटें ही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भोजेवाला पंचायत से निर्वाचित निर्दलीय  देवीलाल सहारण ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है

Continue Reading

कांग्रेस का परचम लहराया,भाजपा को झटका

हमने कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलने की बात कही थी। कांग्रेस ने 14 सीटें हासिल की हैं, जो की खबर पॉलिटिक्स के आंकड़े का उच्चतम स्तर हैं। इतना ही नही खबर पॉलिटिक्स ने भाजपा को इन चुनावों में 6 से 9 सीटें मिलने की बात कही थी। चुनावों में भाजपा को मिली 6 सीटें हमारे इस आंकड़े को मोहर लगा रही है, भाजपा की 6 सीटें हमारे आंकड़े का न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा निर्दलीयों दो से तीन सीट मिलने का अनुमान भी बिल्कुल सही साबित हुआ है । चुनावों में निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।

Continue Reading

मील और कासनिया : पंचायत चुनाव परिणामों पर टिका भविष्य !

इस चुनाव में एक और भाजपा के दिग्गज नेता व वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया तो दूसरी ओर इलाकेे में फिलहाल कांग्रेस का पर्याय कहे जाने मील परिवार का राजनीतिक भविष्य बहुत कुछ इस चुनाव के परिणामों पर निर्भर रहने वाला है। 

Continue Reading

ऑडियो क्लिप से बेनक़ाब हुए चैयरमेन कालवा : सच या साजिश ?

यह ऑडियो क्लिप शहर में राजनीतिज्ञों की मिलीभगत से चल रहे सरकारी संपत्ति की लूट के नैक्सस का चेहरा बेनक़ाब करती है और इन बेनक़ाब हुए चेहरों में एक चेहरा हमारे मास्टरजी का भी है ?

Continue Reading