” में गलत होता तो सत्ता पक्ष को छोड़कर विपक्ष में नहीं आता” : कालवा, देखें वीडियो
कालवा का कहना है कि “अगर मैंने गलत किया होता या डर होता तो में आज सत्ता पक्ष को छोड़कर विपक्षी पार्टी में नहीं आता”।
Continue ReadingOnly news no politics
कालवा का कहना है कि “अगर मैंने गलत किया होता या डर होता तो में आज सत्ता पक्ष को छोड़कर विपक्षी पार्टी में नहीं आता”।
Continue Readingइस पूरे घटनाक्रम में विधायक रामप्रताप कासनिया किंग मेकर बनकर उभरे है। विधायक कासनिया के लिए कालवा को शामिल करने का निर्णय आसान नहीं था
Continue Readingसमारोह में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में विधायक रामप्रताप कासनिया की चेयरमैन कालवा द्वारा लगातार अनदेखी की गई। पहले तो मंच पर चेयरमैन कालवा जानबूझकर जिला कलेक्टर और मौजूदा विधायक रामप्रताप कासनिया के बीच में बैठ गये ताकि विधायक कलेक्टर से सीधा संवाद नहीं कर पाए।
Continue Readingरेलवे स्टेशन के बाहर सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लंबे समय के बाद जब पिछले दिनों सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब चेयरमैन ओम कालवा ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था । सड़क निर्माण के अगले दिन चेयरमैन कालवा ने सुबह सवेरे इस सड़क के इंस्पेक्शन की नौटंकी भी की थी।
Continue Readingविरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया ने कहां कि नगरपालिका क्षेत्र में लंबे समय सड़को की हालत खराब है। इन सड़कों से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर में बने ऊंचे सीवरेज चेम्बरो के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। इसके साथ ही कासनिया नें आरोप लगाया कि नगरपालिका क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं जिसको भी नगरपालिका द्वारा नहीं हटाया जा रहा है।
Continue Reading