पंचायत समिति में कांग्रेस का 17 साल बाद बना प्रधान
प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के हजारी राम मील को 16 वोट मिले । वही भाजपा के पेप सिंह राठौड़ को महज 7 वोट मिले । इस प्रकार मील ने भाजपा प्रत्याशी को 9 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया। हालांकि भाजपा के पास पंचायत समिति में 6 सीटें ही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भोजेवाला पंचायत से निर्वाचित निर्दलीय देवीलाल सहारण ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है
Continue Reading