सीवरेज में भ्रष्टाचार का जिन्न निकला बाहर

नगरपालिका के सीवरेज निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। आरोप है कि सीवरेज निर्माण कंपनी मोंटीकार्लो को गत दिनों हुए डेढ़ करोड़ के भुगतान में भारी बंदरबांट की गई है। इस मामले की भनक लगने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता बाबू सिंह खींची ने सूचना के अधिकार के तहत पत्रावली की नकल मांग ली।

Continue Reading

12 की जगह 2 पर पहुंची भाजपा, मीटिंग में उमड़ा बजट प्रेम

खैर क्योंकि मौका स्वामीभक्ति सिद्ध करने का था तो भाजपा पार्षद भी पीछे क्यों रहते। एक अन्य पार्षद कम ठेकेदार ने भी गोल मोल तरीके से बजट की प्रशंसा कर पार्टी धर्म को भुलाकर भक्ति का प्रदर्शन किया। तो एक भाजपा नेता को भगीरथ की संज्ञा देने वाले और चरण वंदना के लिए कुख्यात पार्षद भी कब पीछे रहने वाले थे सो उन्होंने भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बजट का यशोगान कर बजट मीटिंग में अपनी अमिट छाप छोड़ी।

Continue Reading