
मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव का आज सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट रेलवे ने दी सौगात, स्टेशन पर लगेगी 2 लिफ्ट, रेल विकास संघर्ष समिति ने जताया आभा र्स्वीकृत करवाने की खुशी में समिति ने मंडल रेल प्रबंधक को साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया।
समिति के ये सदस्य थे मौजूद
इस मौके पर जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी,बार संग राजस्व के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट साहब रामस्वामी, रेल विकास संघर्ष समिति संयोजक मास्टर रामप्रताप खोरवाल, सचिव हेमंत चांडक, सुरेश सीडाना, संजय वैद्य,अशोक मुखीजा,नरेंद्र ओझा,भंवर बारिया, शिव चंद्र शर्मा,उमेश मुद्गल,पंकज शर्मा,हनुमान सिंह सिसोदिया,रामस्वरूप, गुरुचरण सिंह कम्बोज उपस्थित थे।
वाशिंग लाइन व रेलवे यार्ड का किया निरीक्षण
अपने दौरे के दौरान डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने वाशिंग लाइन और रेलवे यार्ड का भी निरीक्षण किया।इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत सहित आल्हा अधिकारी डीआरएम के साथ मौजूद रहे। यार्ड के निरीक्षण के दौरान रेल पटरियों में जॉइंट गेप ज्यादा होने पर मंडल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई और सही ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।