लोकपाल अनिल धानुका ने पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण

जैतसर। श्रीगंगानगर के लोकपाल अनिल धानुका लगातार ग्राम पंचायतों का दौरा कर सरकारी योजनाओं की धरातल पर हो रही क्रियान्वित का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला लोकपाल ने जैतसर, बुगिया, मसानीवाला सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास योजना के तहत बने मकानों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया । लोकपाल धानुका ने शनिवार को श्रीगंगानगर लोकपाल अनिल धानुका ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। लोकपाल धानुका ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया ।

लोकपाल धानुका ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो व मनरेगा के सफल किर्यान्वयन के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जैतसर के सरपंच रविन्द्र बाघला, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार ने जिला लोकपाल को लाभार्थियों की लंबित राशि की स्वीकृति जारी करवाने की मांग की।
ग्राम पंचायत बुगिया में भी जिला लोकपाल धानुका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार,लिपिक तुलसीराम व अन्य कर्मचारी व फॉर्टी के अध्यक्ष रामकिशन खेमका, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव तिवाड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।