







सूरतगढ़। उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रबंधन द्वारा सूरतगढ़ को बड़ी सौगात देते हुए रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की स्वीकृति दी है। प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की मांग पूरी होने पर रेल विकास संघर्ष समिति ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन जयपुर महाप्रबंधक विजय शर्मा, प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर जॉन जयपुर अर्चना श्रीवास्तव एवं रेल प्रबंधक बीकानेर राजीव श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया। समिति सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत को आभार पत्र देकर मिठाइयां वितरित करके खुशियां मनाई।
समिति जिलाध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की मांग मैं से की जा रही थी। रेल प्रशासन ने रेल विकास संघर्ष समिति की और आमजन की समस्या को देखते हुए दीपावली के ठीक पहले तोहफे के रूप में सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने का स्वीकृति दी है।
जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने इसे संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि सभी के अथक प्रयास से मिली कामयाबी बताया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, राजस्व बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट साहब राम स्वामी, भारतीय जनता पार्टी के संघर्षशील किसान नेता नरेंद्र घिंटाला, भवानी शंकर भोजक, संजय बैद, रामप्रताप खोरवाल, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर, अशोक मखीजा, एडवोकेट राजकुमार सेन, ओम प्रकाश चाहर, मुरलीधर पारीक, हेमंत चांडक, सुशील जैन सहित शहर के गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई।




Dipawali ki shubhkamnaen
Good