सूरतगढ़। महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा कार्यों के अंतर्गत रविवार को चौपड़ा 185 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 49 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जैन आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज व समाजसेवी विजय कुमार बैद द्वारा संयुक्त रूप से रिबन खोलकर शिविर का उद्घाटन किया गया। इसके बाद गणिवर्य श्री जय कीर्ति विजय जी महाराज, मुनि श्री दिव्यांश विजय जी महाराज व नूतन मुनि चारित्र वल्लभ विजय जी महाराज ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ कर बढ़चढ़ कर रक्तदान का संदेश दिया। तपोवन ब्लड बैंक की मोबाइल टीम के राजाराम, विनोद कुमार, कान्ता व हुसनप्रीत ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। विकास डागा-सोनाली डागा, गौतम जैन-मोनिका जैन, अजय बैद-नेहा बैद, पंचकूला के विनय व प्रीति ने दम्पत्ति के रूप में, नीतू गोलछा-कोमल गोलछा ने माता-पुत्री के रूप में एवं नरेंद्र कुमार शर्मा-सुभाष शर्मा ने भाई-भाई के रूप में, सन्नी रमन छाबड़ा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में, नानकौर ढ़ाका आदि ने नारी शक्ति के रूप में रक्तदान किया।

शिविर में राजकीय महाविद्यालय रेंजर रोवर क्रू के विक्रम कुमार, बंटी सिंह, कविता, दीक्षा, हिना सैन, अमिषा सहित केन्द्र के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।