पीसीसी चीफ डोटासरा व गेदर का स्वागत

HOME POLIITICS

मानकसर चौक पर कांग्रेस नेताओं से एनएसयूआई की दूरी बनी चर्चा का विषय

सूरतगढ़। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मंगलवार को 22 एलजीडब्ल्यू बस स्टैंड पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का भी जबरदस्त स्वागत किया। उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार गांव में पहुंचे गेदर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने साफा व मालाएं पहनाकर नारेबाजी करते हुए स्वागत किया। पहुंचने पर गांव 22 एलजीडब्ल्यू में जोरदार स्वागत स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव जियाउर रहमान आरिफ ,विशाल जांगिड़ और राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं संवर्धन प्रोन्नति न्यास के उपाध्यक्ष सांवरमल मेहरिया साथ थे। इसके अलावा स्थानीय लोगों में समाजसेवी ओमप्रकाश गेदर, जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष आत्माराम गोदारा, अमरसिंह, जगदेव सिंह भुल्लर, भीखाराम नायक ,गणपतराम सुथार रामकुमार जागू ,रामकुमार गोदारा मुखराम सारण, जसविंदर गिल पृथ्वीराज झांझड़ा, बलराम पूनिया सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रहे।

मानकसर चौराहे पर गंगाजल मील के नेतृत्व में हुआ डोटासरा का स्वागत

इससे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा का मानकसर चौराहे पर भी जोरदार स्वागत किया गया । पूर्व विधायक गंगाजल मील के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता डोटासरा का स्वागत करने के लिए पहुंचे। पूर्व विधायक मील ने गोविंद सिंह डोटासरा का माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर गोविंद सिंह डोटासरा अपनी गाड़ी पर ही खड़े होगे और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हनुमान मील, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, नगरपालिका चेयरमैन मास्टर ओमप्रकाश कालवा, पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल,पार्षदपति धर्मदास सिंधी, पार्षद भारत भूषण शर्मा, नितिन मोटियार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मोजुद रहे।

स्वागत कार्यक्रम में एनएसयूआई के छात्रों के अलग थलग दिखने से खड़े हुए सवाल

मानकसर चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा पीसीसी चीफ के स्वागत के दौरान एनएसयूआई के छात्र दूरी बनाते दिखे। छात्र नेता सुनील सियाग के नेतृत्व में छात्र कांग्रेस नेताओं से दूरी बनाकर नारेबाजी करते दिखे। जहां पार्टी के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। वहीं कुछ ही दूरी पर एनएसयूआई के छात्र भी पूरी ताकत से नारेबाजी कर खुद को अलग दिखाने का प्रयास कर रहे थे। छात्रों ने भी प्रदेशाध्यक्ष को माला पहनाई और डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस पूरे घटनाक्रम के लब्बोलुबाब की बात करें तो लगता यही है कि छात्र संघटन अपने नेताओं से सम्भवत नाराज है । हालांकि इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

नोट:- ब्लॉक का कोई भी समाचार पसंद है तो शेयर अवश्य करें। आपके सुझाव व प्रतिक्रियाए के लिए भी आमंत्रित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.