नेताजी को महिलाओ ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, फाड़े कपड़े, देखें वीडियो

भरतपुर। जिले की भुसावर पंचायत समिति के सदस्य की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । महिलाओ के द्वारा इस पंचायत समिति के सदस्य को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। महिलाओ ने भुसावर पंचायत समिति के सदस्य पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने के साथ ही लाठी डंडों के बल पर जमीन को हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है ।
दरअसल मामला यह है कि भुसावर के दीबली निवासी भुसावर पंचायत समिति के सदस्य और पूर्व सरपंच रोहिताश मीना 19 नवंबर 22 को गांव मालपुर में अपनी रिश्तेदारी में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने की नियत से अपने गुट के व्यक्तियों को लेकर हथियारों से लेस होकर पहुंचे थे। जहां पर मीना गुट ने जब विवादित जमीन पर पक्का निर्माण शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने न्यायालय द्वारा विवादित जमीन पर भुसावर एसडीएम कार्यालय की ओर स्टे की बात कहते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया।
लेकिन सत्ता की ताकत के नशे में मीना और उनके साथ गए व्यक्तियों ने महिलाओ के साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया । मना करने के बाद पूर्व सरपंच और पंचायत समिति सदस्य मीना महिलाओ से उलझ गए ।
जिसके बाद महिलाओ और अन्य लोगों ने मीना की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इधर पीड़ित महिलाओ ने भुसावर पंचायत समिति के सदस्य रोहितास मीना की जिला पुलिस अधीक्षक और मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है ।